Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! 28000 रुपये का ये फोन मिल रहा है बिल्कुल फ्री

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 10:15 AM (IST)

    त्यौहारों का मौसम चल रहा है। रक्षाबंधन भी आने वाला है। आप अपनी बहन को तोहफे में क्या दे रहे हैं। सोचा नहीं, तो क्या हुआ हम हैं न

    त्यौहारों का मौसम चल रहा है। रक्षाबंधन भी आने वाला है। आप अपनी बहन को तोहफे में क्या दे रहे हैं। सोचा नहीं, तो क्या हुआ हम हैं न। हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा ऑफर जिसे सुनकर आप बहुत खुश हो जाएंगेI दरअसल, इस ऑफर के तहत आपको करीब 28000 रुपये का फोन बिलकुल फ्री मिल सकता हैI अब इतना महंगा फोन फ्री मिल जाए तो इससें बेहतर और क्या हो सकता है। तो चलिए आपको बता देते हैं कि ये फोन कौन सा है I ये फोन है OnePlus 3, क्या हुआ यकीन नहीं हो रहा, अरे ये बिल्कुल सच है I वनप्लस कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3 खास एक्सचेंज ऑफर के तहत भारत में उपलब्ध कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां मिलेगा ये ऑफर?

    ये ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग साइट amazon इंडिया पर उपलब्ध है I OnePlus 3 स्मार्टफोन पाने के लिए कस्टमर्स को अपना पुराना स्मार्टफोन देना होगा। पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन और वर्तमान कीमत को देखते हुए कंपनी इस नए हैंडसेट की कीमत पर डिस्काउंट देगी। आपको बता दें कि कंपनी ये ऑफर कैशीफाई के साथ मिलकर दे ही है।

    OnePlus 3 के फीचर्स:

    ये हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज) से लैस है। Oneplus 3 में 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम दी गई है। एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करने वाला फोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ आता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला Oneplus 3 फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए Oneplus 3 में सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। तो वहीं, फ्रंट कैमरे में सोनी आईएमएक्स179 सेंसर दिया गया है। जहां तक बात रही इंटरनल मेमोरी की तो इसमें 64 जीबी की मेमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 जी एलटीई बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर शामिल हैं। 3000 एमएएच की बैटरी के साथ इस फोन में डैश चार्ज एडप्टर दिया हुआ है।

    यह भी पढ़े,

    तोड़ू कैमरा बैटरी और प्रोसेसर के साथ ये हैं कुछ बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स

    घर हो या ऑफिस ये छोटे सस्ते और शानदार डिजाइन वाले प्रिंटर हैं बड़े काम की चीज

    फोटो खींचने का शौक है तो ये हैं कम कीमत में बेहतरीन प्रोफेशनल पिक्चर्स देने वाले कैमरे

    comedy show banner
    comedy show banner