Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल नेक्सस 5X पर मिल रहा 4000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2016 03:59 PM (IST)

    इस महीने होली का त्यौहार आने वाला है| और होली से पहले मोबाइल फोन कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर ली है। इस त्यौहार के सेलिब्रेशन में Google ने अपने शानदार और नए लांच हुए स्मार्टफोन एलजी नेक्सस 5 एक्स पर Rs 4000 की छूट का ऐलान किया

    इस महीने होली का त्यौहार आने वाला है| और होली से पहले मोबाइल फोन कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर ली है। इस त्यौहार के सेलिब्रेशन में Google ने अपने शानदार और नए लांच हुए स्मार्टफोन एलजी नेक्सस 5 एक्स पर Rs 4000 की छूट का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, Yahoo का बड़ा एलान: 31 मार्च से होंगी बंद गेम समेत कई सर्विसेज

    स्मार्टफोन के दोनों वैरिएंट पर मिलेगी छूट
    गूगल का यह 'होली है ऑफर' नेक्सस 5 एक्स के 16 जीबी और 32 जीबी वैरिएंट्स पर उपलब्ध है। इन दोनों ही स्मार्टफोन वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 23990 रुपये और 27900 रुपये हैं। गूगल की ओर से दिया गया यह स्पेशल डिस्काउंट 27 मार्च तक चलेगा।
    LG Nexus 5X के खास फीचर्स
    गूगल नेक्सस 5 एक्स में 5.2 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन 64 बिट हेक्साकोर स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर पर कार्य करता है। नेक्सस 5एक्स में 12.3 MP रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा है। इसमें 2जीबी रैम और 2,700 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
    'होली है ऑफर' के तहत आप https://store.google.com/product/nexus_5x लिंक से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं|