Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    888 रुपये के इस फोन की 2 मई से शुरु होने जा रही है कैश ऑन डिलीवरी, बुकिंग का नया नंबर जारी

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 11:34 AM (IST)

    2 मई से शुरु होने जा रही है Docoss X1 स्मार्टफोन की कैश ऑन डिलीवरी

    Freedom 251 के बाद Docoss X1 ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। इस फोन की खबर आते ही लोगों ने इसे बुक करना शुरु कर दिया है। प्राप्त खबरों के मुताबिक इस फोन की डिलीवरी 2 मई से शुरु हो जएगी। आप इसे कैश ऑन डिलीवरी पर प्राप्त कर सकते हैं। Docoss X1 को 29 अप्रैल की रात 10 बजे तक बुक किया जा सकता है। इस कंपनी ने बुकिंग के लिए एक नया नंबर भी जारी किया है जिसपर एसएमएस के जरिए आप इस फोन को बुक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, मात्र 888 रुपये वाले Docoss X1 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है, तो जान लें ये बातें

    ऐसे करें एसएमएस के जरिए Docoss X1 को बुक
    1- इस स्मार्टफोन को बुक कराने के लिए नए नंबर 7666204430 पर SMS करना होगा।
    2- आपको इस नंबर पर अपना नाम, पता, पिनकोड लिखकर भेजना होगा।
    3- इसके अलावा 9616003322 पर भी आप मैसेज कर सकते हैं।

    ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुक
    1- www.docossx1 पर जाएं। बुक नाओ पर क्लिक करें फिर एड टू कार्ट पर टैप करें।
    2- इसके बाद आपसे आपका डिलीवरी एड्रेस मांगा जाएगा, पता देने के बाद कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन चुनें और ऑर्डर कंपर्म करें।

    आपको बता दें कि कंपनी इस फोन को कुरियर से डिलीवर करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने ये सुनिश्चित किया है कि कुरियर बॉय से अपना पार्सल लेने के बाद उसे खोल कर देखें की उसमें फोन है या नहीं और उसी के बाद उसका पेमेंट करें।