Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत मात्र 888 रुपये, ऐसे करें बुक

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2016 05:48 PM (IST)

    फ्रीडम 251 ने निराश किया तो क्या आपके पास एक और सुनहरा मौका आया है सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का। जी हां, Docoss Multimedia Private Limited ने अपना सस्ता स्मार्टफोन Docoss X1 महज 888 रुपये में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू हो गई है

    फ्रीडम 251 स्मार्टफोन ने निराश किया तो क्या आपके पास एक और सुनहरा मौका आया है सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का। जी हां, Docoss Multimedia Private Limited ने अपना सस्ता स्मार्टफोन Docoss X1 महज 888 रुपये में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बुकिंग आज यानि 27 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरू हो चुकी है। यूजर्स 29 अप्रैल रात 10 बजे से पहले इस स्मार्टफोन को बुक कर सकते है। यूजर्स इस फोन की बुकिंग मोबाइल फोन या ऑनलाइन भी कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: इमरजेंसी में टेंशन नहीं! अब बिना पैनिक बटन के नहीं बिकेगा कोई मोबाइल

    इस फोन की डिलीवरी के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि यूजर्स तक इस फोन की डिलीवरी कंपनी 2 मई से ही शुरू कर देगी।

    इस फोन में 4 इंच आईपीएस स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन 4.4 किटकैट पर चलता है, इंटरनल मैमोरी 4जीबी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    इसमें 1 जीबी रैम और 2.0 एमपी रियर कैमरा और 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, जीएसएम उपलब्ध है और फोन की बैटरी 1300 एमएएच की है। इस स्मार्टफोन पर यूजर को एक साल की वारंटी मिल रही है।

    पढ़े: फ्री में किसी भी मोबाइल नंबर पर ऐसे करें बात, न इंटरनेट न एप की जरूरत

    ऐसे करें बुक डोकॉस एक्स 1 स्मार्टफोन

    आप इस सस्ते फोन को दो तरह से बुक कर सकते है।

    1.कंपनी की वेबसाइट www.docoss.com पर जाकर लॉग ऑन करें।

    2.एसएमएस करके। एसएमएस के लिए आपको अपना नाम, पता और पिन कोड 9616003322 पर एसएमएस करना होगा।

    3.फोन के लिए सीओडी यानि कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन डिलीवरी के लिए आपको एक्सट्रा चार्ज 99 रुपये देने होंगे।