Move to Jagran APP

ये हैं जून में लांच हुए बेस्ट स्मार्टफोन्स, दमदार प्रोसेसर और बेहतर कैमरा से हैं लैस

अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाएं है जून में लांच हुए बेस्ट स्मार्टफोन्स के ऑप्शन्स

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2016 01:36 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2016 01:40 PM (IST)
ये हैं जून में लांच हुए बेस्ट स्मार्टफोन्स, दमदार प्रोसेसर और बेहतर कैमरा से हैं लैस

अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाएं है जून में लांच हुए बेस्ट स्मार्टफोन्स के ऑप्शन्स। जी हां, ऐसे स्मार्टफोन्स जो आपकी पहली पसंद बन सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इन बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में:

loksabha election banner

LG G5:

मॉड्यूलर बॉडी के साथ LG G5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 4जीबी एलपीडीडीआर4 रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 52990 रुपये का ये फोन 5.3 इंच की क्वाड एचडी आईपीएस क्वानटम डिस्पले के साथ आता है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16 एमपी का स्टैंडर्ड, 8 एमपी का वाइड रियर और 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 2800 एमएएच की बैटरी के साथ LG G5 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

पढ़े, अब पलक झपकाने से ही अनलॉक हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, भारत में जल्द होगा लांच

Sony Xperia XA Dual:

20990 रुपये की इस फोन में 5 इंच की डिस्पले दी गई है। इसके अलावा ये फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 (एमटीके6755) प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 13 एमपी रियर और 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ इस फोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

OnePlus 3:

ये हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज) से लैस है। Oneplus 3 में 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम दी गई है साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड भी दिया गया है। इसके साथ ही एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करने वाला फोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ आता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला Oneplus 3 फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए Oneplus 3 में सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। तो वहीं, फ्रंट कैमरे में सोनी आईएमएक्स179 सेंसर दिया गया है। जहां तक बात रही इंटरनल मेमोरी की तो इसमें 64 जीबी की मेमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। वहीं, 3000 एमएएच की बैटरी के साथ इस फोन में डैश चार्ज एडप्टर दिया हुआ है। इसकी कीमत 27999 रुपये है।

पढ़े, टॉप 5: 5000 रुपये से कम कीमत में बड़ी स्मार्टफोन स्क्रीन रखने का करें शौक पूरा

Yu Yunicron:

माइक्रोमैक्स की कंपनी Yu ने अपना पहला फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन लांच किया था जो 4 जीबी रैम से लैस है। Yu Yunicron की कीमत 12999 रुपये है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉल पर काम करता है। 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले के साथ ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर से लैस है। 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto G4:

12499 रुपये वाले इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 3000 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

Honor 5C:

5.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ ये फोन ऑक्टा-कोर किरीन 650 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Honor 5C में फोटोग्राफी के लिए 13 एमपी का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है साथ ही इसमें नॉन रीमूवेबल 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन की कीमत 10999 रुपये है।

पढ़े, आपका पसंदीदा सबसे सस्ता फोन फ्रीडम 251 के 2 लाख हैंडसेट बिक्री के लिए तैयार

Intex Aqua view:

8999 रुपये की कीमत वाला ये फोन इंटेक्स का पहला वीआर स्मार्टफोन है। इसमें 2.5डी के साथ 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। इसके साथ ही ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। 2 जीबी रैम से लैस इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2200 एमएएच की बैटरी के साथ इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन की कीमत 8999 रुपये है।

Panasonic P75:

5000 एमएएच बैटरी और 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन की कीमत महज 5990 रुपये है। इसके साथ ही इसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इस फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Videocon Krypton3:

इस फोन में 5 इंच की स्क्रैच रेजिस्टेंट एचडी डिस्पले दी गई है। इसके साथ ही ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक डुअल कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। Krypton3 V50JG एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी को 64 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, VoLTE सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैश, स्मार्ट वाइड डायनेमिक रेंज और फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन की कीमत 10000 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.