Move to Jagran APP

टॉप 5: 5000 रुपये से कम कीमत में बड़ी स्मार्टफोन स्क्रीन रखने का करें शौक पूरा

क्या आप भी इस बात को मानते हैं कि मूवी या गेम खेलने का असली मजा तो स्मार्टफोन में ही है और अगर आपके फोन की स्क्रीन बड़ी हो तो फिर बात ही क्या

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2016 02:20 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2016 05:00 PM (IST)
टॉप 5: 5000 रुपये से कम कीमत में बड़ी स्मार्टफोन स्क्रीन रखने का करें शौक पूरा

क्या आप भी इस बात को मानते हैं कि मूवी या गेम खेलने का असली मजा तो स्मार्टफोन में ही है और अगर आपके फोन की स्क्रीन बड़ी हो तो फिर बात ही क्या। अब टीवी में वो बात कहां जो स्मार्टफोन पर है। इसलिए हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी स्क्रीन 5 इंच की है और ये सभी फोन 5000 रुपये से भी कम के हैं।

loksabha election banner

1- Micromax Canvas Spark 2 Plus

4999 रुपये की कीमत वाला ये फोन 5 इंच की डिस्पले के साथ आता है। इसके साथ ही ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी(32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है), 5 एमपी का रियर कैमरा, 2 एमपी का फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच की बैटरी और एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो से लैस है।

पढ़े, खुशखबरी! महज 93 रुपये में ये कंपनी दे रही है 10 जीबी इंटरनेट डाटा

2- Lava A88

4949 रुपये में आना वाला ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 768 एमबी की रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 1800 एमएएच की बैटरी, 5 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस है। इसके अलावा इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है साथ ही ये फोन एंड्रायड 5.1 पर काम करता है।

3- Micromax Canvas Spark 2

5 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 768 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। 3999 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है साथ ही 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

पढ़े, यह क्या! अब आएगा सबसे सस्ता एलईडी टीवी, 10 हजार से भी कम कीमत में लें 32 इंच स्क्रीन का मजा

4- Intex Cloud Force

3099 रुपये की कीमत वाला ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसके साथ ही इसमें 5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। 5 एमपी रियर और 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ इसमें 2500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है

5- Karbonn Titanium S205

5 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसके साथ ही इसमें 8 एमपी रियर और 3.2 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2200 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन एंड्रायड व5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इस फोन की कीमत 4999 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.