Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram पर चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स, तो अपनाएं ये 5 तरीके

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 05:01 PM (IST)

    कौन नहीं चाहता कि सोशल प्लेटफॉर्म पर उसके फॉलोअर्स की संख्या दिन दुनी-रात चौगनी बढ़े।अगर आप भी फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा चाहते हैं, तो आज हम आपको फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन Instagram पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के 5 बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं

    कौन नहीं चाहता कि सोशल प्लेटफॉर्म पर उसके फॉलोअर्स की संख्या दिन दुनी-रात चौगनी बढ़े। सेलेब्स तो इस काम के लिए पीआर कंपनियां हायर करते हैं। अगर आप भी फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा चाहते हैं, तो आज हम आपको फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन Instagram पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के 5 बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.फोटो की क्वालिटी पर ध्यान दें

    आप अपने हिसाब से अपने फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर तो कर देतें हैं लेकिन फिर भी आपकी नजर में हर बेहतरीन फोटो के साथ आपके फॉलोअर्स नहीं बढ़ते, तो जरूरत है फोटो की क्वालिटी पर ध्यान देने की। यहां शेयर किए जाने वाले फोटो की क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए, इसके लिए ब्लर और पिक्सलेट फोटोज को पोस्ट न करें। फोटो कुछ इस स्टाइल में हो कि लोग कमेंट करने पर मजबूर हो जाएं। ऐसा करने के लिए आप कुछ meaningful पिक्चर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    2.फोटोज में हैश टैग डालें

    इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते समय हैश टैग का प्रयोग करें। जब भी कोई फोटो शेयर करें तो इसमें कुछ लोगों को टैग कर दें, इससे फायदा यह होगा कि आपका फोटो डायरेक्ट ऐसे लोगों को मिलेगा और वह कमेंट भी करेंगे। टैगिंग के समय ध्यान दें कि अपने फोटो में उन्हें ही टैग करें जिन्हें आप फॉलो करते हैं या जो आपको फॉलो करते हैं। कोशिश करें कि हर फोटो के साथ किसी स्पेसिफिक टॉपिक से रिलेटेड हैश टैग डालें। इसका फायदा यह होगा कि सर्चिंग के टाइम फोटो सर्च में आएगी और साथ ही इससे जुड़े समुदाय तक भी पहुंचेगी। कुछ टाइम बाद आपको महसूस होगा कि इस ट्रिक से लोगों का आपकी फोटोज की तरफ झुकाव हो रहा है और फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं।

    इंस्टाग्राम ने लांच किया Boomerang एप, अब बना सकते हैं 1 सेकेंड के वीडियो लूप्स

    3.फोटोज के साथ कैप्शन लगाएं
    आपकी खूबसूरत सी तस्वीर के साथ अगर बेहतरीन कैप्शन भी लगा होगा तो कहने ही क्या। दरअसल कम शब्दों में फोटो के बारे में बेहतरीन कैप्शन देकर बताया जा सकता है, इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे क्योंकि वह आपकी तस्वीर को और बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। कैप्शन बनाते समय ध्यान दें कि उसमें फोटो के बारे में राय मांगी गई हो या कुछ भी चुटकिले अंदाज में बयां किया गया हो।

    4.फोटो में जिस जगह गए हैं उसका नाम डालें

    बहुत बार आप सिर्फ फोटोज शेयर कर देते हैं, लेकिन जिस जगह गए हैं अगर उसका नाम डालेंगे तो प्रभाव पड़ेगा। जैसे किसी खास शहर या देश में घूमने गए हैं तो उसका नाम डालें या फिर किस होटल में गए हैं तो उस होटल का नाम मेंशन करें। इसका फायदा यह होगा कि इनसे जुड़े लोग आपकी तस्वीरों को प्रमोट करेंगे और अगर फोटोज किसी दूसरे शहर की है तो हैश टैग में उस शहर का नाम भी डालें। इससे उन लोगों का रिएक्शन आपको मिलेगा।

    5.फोटो शेयरिंग का राइट टाइम चुनें

    कहते हैं सही समय पर किया गया काम ज्यादा सफलता दिलाता है, यही फंडा इंस्टाग्राम पर भी काम करेगा। सिर्फ फोटो अपलोड मत कीजिए बल्कि अपनी पोस्ट का राइट टाइम चुनें जैसे- लंच की फोटो डाल रहे हैं तो दोपहर में और डिनर की फोटो डाल रहे हैं तो रात का समय उपयुक्त रहेगा। आप लाइमलाइट में रहना चाहते हैं तो करंट टॉपिक पर पोस्ट शेयर करें।