Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने फोन से कौन, क्या कर रहा है, ऐसे करें पता

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2016 01:47 PM (IST)

    आपके दोस्त, रिश्तेदार या गर्लफ्रेंड व्हाट्स एप, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया पर किससे क्या बातें करते है और अपने फोन से क्या करते हैं,आपको नहीं पता,लेकिन अगर आप पता लगाना चाहते हैं तो बहुत सिंपल तरीका है

    आपके दोस्त, रिश्तेदार या गर्लफ्रेंड व्हाट्स एप, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया पर किससे क्या बातें करते है, आपको नहीं पता। कौन किसे कॉल कर रहा है, कौन सी तस्वीरें शेयर की जा रही है, ये भी आपको नहीं पता, लेकिन इन सब बातों का आपको पता चल सकता है, बशर्ते दूसरे व्यक्ति के फोन का कंट्रोल आपके हाथ में हो। अगर आप चाहते है कि किसी के भी फोन का कंट्रोल आपके हाथ में आ जाएं और आप आसानी से उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रख सकें तो इसका बहुत सिंपल तरीका है- Mspy एप।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: कोई झूठा वादा नहीं! इस ट्रिक से मोबाइल और कंप्यूटर पर पाएं 3G इंटरनेट बिल्कुल फ्री

    Mspy एक बहुत ही बेहतरीन मॉनिटरिंग टूल है। इसके द्वारा आप व्हाट्स एप मैसेजेस, ग्रुप मैसेजेस, इंटरनेट हिस्ट्री, फेसुबकस, ट्विटर, गूगल, इंस्टाग्राम इत्यादि का पता लगा सकते है, इतना ही नहीं आप फोटोज, वीडियोज और जीपीएस लोकेशन का भी भेद निकाल सकते है। दूसरे शब्दों में कहें तो इसकी मदद से किसी का भी फोन पूरी तरह आपका हो सकता है।

    Mspy ऐसे करता है काम:
    1.सबसे पहले अपने फोन में mspy को इंस्टॉल करें और अपना अकाउंट बनाएं।

    2.फिर जिसके भी फोन का कंट्रोल आपको अपने हाथ में लेना है,उसके फोन में किसी भी तरह mspy एप डाउनलोड और इंस्टॉल कर दें।

    3.इंस्टॉल होने में बस थोड़ा समय लगेगा और फिर उस व्यक्ति का सारा डाटा आपके mspy अकाउंट में स्टोर हो जाएगा।

    4.अब आपको बस अपने mspy अकाउंट से लॉगिन करना है और उसकी सारी एक्टिविटिज को मॉनिटर करना है।

    पढ़े: अब एकसाथ 200 लोगों को करें कॉल, वो भी बिलकुल फ्री!

    5. बस उसके व्हाट्स एप चैट, सोशल मीडिया एक्टिविटीज यानि हर चीज पर आप सिर्फ एक ही जगह से नजर रख सकते है।

    यह बहुत बढ़िया लेकिन पेड टूल है। इसके लिए mspy.com पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा।