Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन कवर पर पैसे खर्चना करें बंद, घर बैठे पाएं फ्री में

    स्मार्टफोन जितना जरुरी है उससे जरुरी है उसका ध्यान रखना। लेकिन फोन कवर के लिए 300-400 रुपये या इससे अधिक भी खर्च करने पड़ जाते हैं। पर अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है

    By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2016 05:00 PM (IST)

    जितने जरुरी आजकल हमारे लिए स्मार्टफोन हो गए है, उतना ही जरूरी उसे सेफ रखना भी है| और उस सेफ्टी के लिए हम अपने स्मार्टफोन्स को कवर में रखते है| इससे न सिर्फ वो सकरथ आदि से बचे रहते हैं, साथ ही इससे फोन की लुक भी और बढ़िया हो जाती है| स्मार्टफोन जितना जरुरी है उससे जरुरी है उसका ध्यान रखना। लेकिन फोन कवर के लिए 300-400 रुपये या इससे अधिक भी खर्च करने पड़ जाते हैं। पर अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आज आपको बताएंगे फ्री में फोन कवर बनाने का तरीका वो भी घर बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, अब केवल आप ही देख पाएंगे अपने फोन की स्क्रीन, अपने फोन को बनाएं 'GHOST PHONE'

    और इसके लिए आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरुरत भी नहीं| फोन कवर बनाने के लिए आपको एक शैम्पू की बोतल चाहिए, जो कुछ इस प्रकार होगी।


    शैम्पू की बोतल को पिक्चर में दिए अनुसार काट लें| कट करने के लिए आप कटर का प्रयोग कर सकते हैं। काटे हुए भाग में इस तरह फोन रख एक लाइन ड्रा कर लें, जो कि आपके फोन का शेप व साइज का होगा।


    अब ड्रा की हुई लाइन को देख कर थोडा सा गैप कर्व के लिए छोड़ कर एक्स्ट्रा कट कर लें। इसके बाद फोन की मोटाई जितना कार्ड बोर्ड लें और इस कार्ड बोर्ड को बिलकुल फोन के साइज जितना कट कर लें। अब कट किए हुए बोतल के पार्ट में कार्ड बोर्ड को फिट करें। लाइटर या जली हुई मोमबत्ती से बोतल के पीस को गलाते हुए उसे फोन का शेप दें।


    और बस आपका फोन कवर तैयार है। अब अपने फोन को इसमें रख कर सेफ रखें।


    इसे और आकर्षक बनने के लिए आप स्टीकर या कलर आदि का प्रयोग भी कर सकते हैं| इसमें अपनी क्रिएटिविटी दाल कर इसे अपने दोस्तों को गिफर भी कर सकते हैं|