Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनी है कॉल, लेकिन नेटवर्क है गायब, डोंट वरी बिना नेटवर्क के ऐसे करें कॉल

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 01:00 PM (IST)

    आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा फिर भी आप न केवल कॉल कर सकते है बल्कि उनकी कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। बहुत सिंपल ट्रिक है इसके लिए:

    लिफ्ट,बेसमेंट या फिर किसी ऐसी जगह जहां मोबाइल में नेटवर्क न आ रहा हो और आपका कॉल करना निहायत जरूरी हो तो आप क्या करेंगे? यकीनन आपको बहुत गुस्सा और खीझ पैदा होगी लेकिन फिर सोचेंगे अब कर भी क्या सकते हैं जब मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं आ रहा, लेकिन नहीं जनाब आप बहुत कुछ कर सकते हैं। यहां तक की अगर मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तब भी लोगों को न केवल कॉल कर सकते है बल्कि उनकी कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। बहुत सिंपल ट्रिक है इसके लिए:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सबसे पहले आपको Libon app अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। इस एप का नया फीचर "Reach me" आपको बिना मोबाइल नेटवर्क के भी बात करने की सहूलियत देता है।

    2. इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको वाई-फाई ऑन करना होगा। दरअसल वाई-फाई ऑन होने से आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी आसानी से कॉल कर सकेंगे।

    पढ़े: अब व्हाट्सएप पर ब्लॉक होने के बाद भी गर्लफ्रेंड की हर हरकत पर रखें नजर

    3. इस नए फीचर की अच्छी बात यह है कि अगर आप किसी कॉल को नहीं लेना चाहते तो उसे वॉयस मेल भेज सकते है,इसके लिए आप VolP सर्विस का सहारा ले सकते है।

    4. "Reach me" फीचर की खासियत है कि सभी कॉल आपके रेगुलर मोबाइल नंबर से ही रिसीव होंगे।

    5. बस एक बात का ध्यान रखें कि लिबन एप से कॉल करने के लिए जरूरी है कि रिसीवर (जिसे व्यक्ति को आप कॉल मिलाना चाहते है) के मोबाइल में भी यह एप होना जरूरी है।

    comedy show banner
    comedy show banner