Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक और व्हाट्सएप से चैट के जरिए ऐसे ट्रेस करें लोकेशन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 05:00 PM (IST)

    हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर किसी भी व्यक्ति की लोकेशन का पता लगा सकते हैं

    फेसबुक और व्हाट्सएप से चैट के जरिए ऐसे ट्रेस करें लोकेशन

    नई दिल्ली। आज हम सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए काफी लोगों से जुड़े रहते हैं। हम अपने दोस्तों से भले ही न मिलें, लेकिन उनसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर बातें हमेशा होती रहती हैं। क्या आपने कभी ये सोचा है कि चैटिंग के अलावा फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए कई बातों का पता लगाया जा सकता है? आपको बता दें कि आप फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए अपने दोस्त की लोकेशन जान सकते हैं। तो हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा आप सामने वाले व्यक्ति की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ आसान से उपाय करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपी एड्रेस से लोकेशन ट्रेस करना:

    1. सबसे पहले, अपने दोस्त से चैट करना शुरू करें, जिसका IP एड्रेस आपको चाहिए। ये सुनिश्चित कर लें कि कंप्यूटर में चल रही सभी एप्स बंद हो। अब कीबोर्ड में Win+R को प्रेस करें।

    2. अब टाइप करें cmd और एंटर करें।

    3. अब एंटर करने के बाद में कमांड प्रोम्प्ट में netstat-an टाइप करें और एंटर करें।

    4. अब उस आदमी का IP एड्रेस नोट कर लें।

    5. अब आपको इस लिंक के साथ IP एड्रेस को टाइप कर उसको स्कैन करना होगा, जिससे आप लोकेशन जान सकते है।

    यह भी पढ़ें,

    स्मार्टफोन में स्लो इंटरनेट स्पीड से हैं परेशान, तो इन क्विक टिप्स से आसानी से पाएं Superfast Data Speed

    आपके कंप्यूटर में मौजूद पसर्नल फोटोज फोल्डर या ड्राइव को नहीं देख पाएगा कोई, यह है आसान सा तरीका

    अब कोई नहीं देख पाएगा व्हाट्सएप पर आई आपकी Private फोटोज, इस तरह छुपाएं