किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का लॉक तोड़ सकते हैं इस तरह, नहीं पड़ेगी कंप्यूटर की जरुरत
इस ट्रिक्स से आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। हम में से कई लोग अपने स्मार्टफोन को अनजान लोगों से बचाने के लिए फोन को लॉक कर के रखते हैं। इसके लिए हम फोन को पैर्टन लॉक या पासवर्ड से सेफ रखते हैं। ताकि कोई तीसरा हमारे प्राइवेट मैसेज, कॉन्टैक्ट या फोटो को देख ना सके। ऐसे में कभी-कभी होता है कि हम अपने फोन का पासवर्ड या लॉक पैटर्न भूल जाते हैं। इसके साथ ही अगर किसी ने आपसे छुपकर आपका पासवर्ड या पैटर्न लॉक बदल दिया तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं| ऐसे में आप अपना ही डाटा एक्सेस नहीं कर पाएंगे| यहां हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। इस ट्रिक से आप फोन का पैटर्न लॉक या पासवर्ड भूल जाने पर उसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं|
कैसे करें अनलॉक?
1. सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कर दें।
2. ध्यान रहे कि अगर आप फोन का पैटर्न लॉक भूल गए हैं तो फोन की बैटरी को बाहर निकाल के स्विच ऑफ करें।
3. अगर आपके फोन की बैटरी नॉन-रिमूवेबल है तो फोन के वॉल्यूम बटन (डाउन) और पावर बटन को 10 सेकेंड तक प्रेस करे।
4. फोन रिस्टार्ट हो जाएगा।
5. फोन ऑन होने के बाद डिवाइस के वॉल्यूम बटन के ऊपरी हिस्से को, फोन के होम और पावर बटन को एक साथ दबाएं।
6. फोन को इस स्थिति में तब तक रखें जब तक आपका फोन रिकवरी मोड में ना चला जाएं।
7. फोन के रिकवरी मोड में जाने के बाद आपको एंड्रॉयड का लोगो दिखाई देगा। इसके बाद फोन के पावर बटन को दबाएं।
8. इसके बाद आपको reboot system now, apply update from sdcard, apply update from ADB, wipe data/factory reset, wipe cache partition का विकल्प दिखाई देगा।
9. अब आप wipe data/factory reset पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे।
10. आपको Confirm wipe of all user data? का विकल्प दिखेगा। इसमें से आपको Yes > Erase Everything पर क्लिक करना होगा।
11. अब आपको Yes-Delete all user का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके फोन का लॉक खुल जाएगा।
नोट- आपको बता दें कि इस प्रक्रिया से आपके फोन में मौजूद सभी डाटा डिलीट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:
बिना इंटरनेट भी पैसे करें ट्रांसफर, बस डायल करना होगा यह नंबर
विंडोज लैपटॉप ट्रैकिंग फीचर को कैसे करें ऑन, जानें स्टेप टू स्टेप जानकारी
आप भी बना सकते हैं कम्प्यूटर पर अपने शॉर्टकट, यहां जानिए कैसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।