Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में बेकार पड़ा बियर केन बढ़ा सकता है आपके वाई-फाई की स्पीड, जानें कैसे

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2016 01:19 PM (IST)

    आप जब भी बियर पीते है तो बियर केन का क्या करते है? जरूर फेंक देते होंगे या फिर कबाड़ी को दे देते होंगे, लेकिन अगर यही बियर केन आपके स्लो चलते वाई-फाई के सिग्नल्स की स्पीड बढ़ा दे तो? विश्वास नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है।

    आप जब भी बियर पीते है तो बियर केन का क्या करते है? जरूर फेंक देते होंगे या फिर कबाड़ी को दे देते होंगे, लेकिन अगर यही बियर केन आपके स्लो चलते वाई-फाई के सिग्नल्स की स्पीड बढ़ा दे तो? विश्वास नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है।चलिए बताते है कैसे:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: अपनी गर्लफ्रेंड या फ्रेंड का Whatsapp अकाउंट कैसे करें हैक

    1.अपने वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक बियर केन, कैंची और चाकू इकट्ठा कर लें।

    2.केन का इस्तेमाल शुरू करने से पहले उसे अच्छी तरह साफ करें ताकि बियर का थोड़ा भी हिस्सा इसके अंदर न रहें, इसके लिए इसे पूरा खाली करके अच्छी तरह सुखा लें।

    3.अब बियर केन के ऊपर लगी रिंग,जोकि केन खोलने पर दिखाई देती है, उसे बाहर निकाल दें।

    4.फिर केन को नीचे की तरफ से काटें यानि जहां पर कोई छेद नहीं होता,उस हिस्से को काटें। तेज चाकू का इस्तेमाल करते हुए सावधानी पूर्वक काटे।

    5.इसके बाद केन के ऊपरी हिस्से को इस तरह काटे कि वह पूरी तरह अलग तो न हो लेकिन उसमें खुलने लायक जगह जरूर बन जाए।

    6.फिर बियर के केन को कैंची की मदद से बीच में से कांटें। यहां इस बात पर ध्यान दें कि वह हिस्सा न काटे जो ऊपर के हिस्से को खोलने के लिए काटा था, बस केन को बीच में से बिल्कुल सीधा काट दें।

    7.अब बियर केन के कटे हिस्से को इस तरह बनाना है कि वह रडार डिश की तरह दिखाई देने लगे।

    पढ़े: इस तरह Likes और Comments की बाढ़ आ जाएगी आपके Facebook स्टेट्स और पिक्चर्स पर

    8.अब इसे अपने राउटर पर रख दें और इस वाई-फाई बूस्टर को इस तरह लगाएं कि एंटीना इसके छेद में से होकर निकले।

    9.अब राउटर से केन के बेस को किसी चीज की हेल्प से चिपका दें।

    10.अब आपका यह एक्सपेरिमेंट पूरा हो गया है और जरूरत है इसे जांचने की। तो बस अब चेक करें कि आपके वाई-फाई की स्पीड कितनी बढ़ी। वैसे बियर केन से वाई-फाई की स्पीड को 10mbps तक बढ़ाया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner