Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐसे करें फेक नंबर से कॉल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 02:25 PM (IST)

    दोस्तों को डराने और मजाक करने का एक अपना अलग ही मजा होता है। आपने भी कई बार अपने दोस्तों के साथ मजाक किया होगा और वो हैरान रह गए होंगे

    दोस्तों को डराने और मजाक करने का एक अपना अलग ही मजा होता है। आपने भी कई बार अपने दोस्तों के साथ मजाक किया होगा और वो हैरान रह गए होंगे। वैसे तो आपने अपने दोस्तों के साथ कई तरह के मजाक किए होंगे लेकिन क्या आपने कभी उन्हीं के फोन नंबर से उन्हें फोन करके परेशान किया है। क्या हुआ हैरान रह गए। ऐसे हो सकता है। आप अपने दोस्त के नंबर से ही उसको कॉल सकते हैं। कैसे तो चलिए ये ट्रिक आपके साथ शेयर कर लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इसके लिए सबसे पहले आपको http://www.mobivox.com को ओपन कर इसमें रजिस्टर करना होगा। ये एक फ्री अकाउंट है।

    2. रजिस्ट्रेशन के दौरान आप Victim mobile number में अपने दोस्त का फोन नंबर डालिए।

    पढ़े, अगर इस कंपनी की सिम करते हैं यूज, तो फ्री में करें 3जी/4जी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल

    3. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपनी ईमेल आईडी को कंफर्म करें और अकाउंट में लॉगइन करें।

    4. इसके बाद जो पेज ओपन होगा वहां आपको Direct WebCall का ऑपशन दिया गया होगा उसपर टैप करें।

    5. यहां आप अपना फोन नंबर एंटर कर सकते हैं। फिर country को सेलेक्ट करें।

    6. इसके बाद Call Now पर क्लिक कर दें।

    7. इसके बाद आपके फोन पर कॉल आएगी और आपके कॉल उठाने के बाद आपके दोस्त के पास कॉल जाएगी।

    अब वो काफी देर तक इसी बात से परेशान रहेगा कि आखिर उसके ही नंबर से उसे कैसे कॉल आ गई।

    -शिल्पा श्रीवास्तवा