Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मौका न गवाएं, बड़ी छूट के साथ आए ये डिवाइसेज

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2015 03:26 PM (IST)

    एक्‍सबॉक्‍स वन और जियाओमी एमआइ 4 के साथ पावर बैंक, वायरलेस रुटर, मैकबुक प्रो और अन्‍य डिवाइसेज की कीमतों में आधिकारिक रूप से कटौती की गयी है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। एक्सबॉक्स वन और जियाओमी एमआइ 4 के साथ पावर बैंक, वायरलेस रुटर, मैकबुक प्रो और अन्य डिवाइसेज की कीमतों में आधिकारिक रूप से कटौती की गयी है।

    माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स वन कंसोल

    माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका में एक्सबॉक्स वन कंसोल के 1टीबी वैरिएंट की घोषणा के साथ 500 जीबी वैरिएंट की कीमत में कटौती की भी घोषणा कर दी।

    अब आप एक्सबॉक्स वन कंसोल को 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है (पहले इसकी कीमत 39,990 रुपये थी)। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और अमेजन रेग्युलर इंटरवल पर कंसोल की कीमतों में छूट ऑफर करते रहते हैं, फेस्टिव सीजन के सेल में तो इसकी कीमत 30,000 तक पहुंच जाती है। यदि आपसे यह आकर्षक डील छूट गयी हो और आप कंसोल को पाने की इच्छा रखते हैं तो मौजूदा कीमत भी उचित है। असासिन्स क्रीड यूनिटी और फीफा 15 भी फ्री कंट्रोलर के साथ आता है। एक्सबॉक्स वन, हेडसेट, एचडीएमआइ केबल, 500 जीबी हार्ड ड्राइव, एए बैटरीज और 14 दिन के एक्सबॉक्स लाइव गोल्ड ट्रायल पैक के साथ आता है।

    एमआइ 4 64जीबी

    जियाओमी ने अभी ही अपने डिवाइस एमआइ4जीबी वैरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की। कटौती के बाद यह स्मार्टफोन 19,999 रुपये में उपलब्ध है (पहले इसकी कीमत 23,000 रुपये थी)। यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जहां आप अपने पुराने मोबाइल फोन से एक्सचेंज कर अतिरिक्त छूट पा सकेंगे। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को 14,999 रुपये में लिया जा सकता है।

    आइटेक 10000 एमएएच पावर बैंक

    यदि 10,000 रुपये तक की कीमत पर आप बेहतर पावर बैंक देख रहे हैं तो आइटेक आरबीबी020-बीएल 10000 एमएएच पावर बैंक ले सकते हैं जो छूट के बाद मात्र 694 रुपये में उपलब्ध है (पहले इसकी कीमत 3,999 रुपये थी)। सभी बड़े स्मार्टफोंस और टैबलेट्स के साथ यह पावर बैंक उपयुक्त है। यह पावर बैंक वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट है। यह 1 वर्ष के मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आता है।

    सिस्को वैग-12ओएन एडीएसएल2+ मॉडम के साथ वायरलेस रुटर

    फिलहाल 1,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध इस वायरलेस रुटर की कीमत 6,324 रुपये थी। यह डिवाइस सभी प्रमुख वेबसाइट्स पर ऑनलाइन उपलब्ध है। मौजूदा कीमत पर सिस्को वैग-120एन वायरलेस रुटर पर्फेक्ट है। यह लोकल नेटवर्क पर 150 एमबीपीएस की स्पीड देता है। इसमें चार इथरनेट पोर्ट और एक डीएसएल पोर्ट है।

    वीयू 48इंच 4के एलइडी टीवी

    फ्लिपकार्ट ने वीयू 48 इंच 4के एलइडी टीवी की कीमत घटाकर 47,990 रुपये कर दिया है जो पहले 55,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध्ा थी। यदि आप 50,000 रुपये से कम कीमत पर अल्ट्रा एचडी टीवी देख रहे हैं तो यह काफी अच्छा मौका है। वीयू 48 इंच एलइडी टीवी तीन एचडीएमआइ पोर्ट व चार यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। यहां तक की पुराने टीवी के एक्सचेंज पर आप 3000 रुपये का अतिरिक्त छूट पा सकेंगे।

    पढ़ें: इन 5 तरीकों से बढ़ाएं अपने वाइ-फाइ कनेक्शन की स्पीड