Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोरिंग मैसेजिंग से पाएं छुटकारा, जरा आप भी ट्राय कीजिए फेसबुक मैसेंजर के छुपे हुए फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 11:00 AM (IST)

    कई ऐसे फीचर्स हैं फेसबुक मैसेंजर में जो शायद आपने कभी यूज नहीं किए होंगे। जी हां, मैसेंजर पर अपने दोस्तों से चैट करने के अलावा भी कई ऐसे काम हैं जो आप यहां से कर सकते हैं

    कई ऐसे फीचर्स हैं फेसबुक मैसेंजर में जो शायद आपने कभी यूज नहीं किए होंगे। जी हां, मैसेंजर पर अपने दोस्तों से चैट करने के अलावा भी कई ऐसे काम हैं जो आप यहां से कर सकते हैं। फेसबुक मैसेंजर गेम्स, बॉट्स जैसे चीजों से भरा पड़ा है। तो चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताते हैं जो आपने नहीं सुने होंगे या फिर इस्तेमाल नहीं किए होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- Bots

    क्या इसके बारे में आपने कभी सुना है। इससे आप फूल और खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा उबर कैब बुक कर सकते हैं। लेकिन बॉट सिर्फ ये ही ऑफर नहीं करता। इसके जरिए आप बाइबल पढ़ सकते हैं, खाने के लिए ऑप्शन ढूंढ सकते हैं आदि। तो है न ये एक बेहतरीन फीचर।

    2. Send GIF videos

    आप मैसेंजर पर हमेशा ही टेक्सट मैसेज सेंड करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी जगह आप एक 15 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो भी भेज सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल एप पर जाना होगा। फिर कैमरा बटन पर टैप कर वीडियो के मीडिल सर्किल को होल्ड करें। अब क्या, अपना वीडियो बनाइए और अपने दोस्तों को बोरिंग मैसेजेस से छुटकारा दिलाइए।

    पढ़े, कहीं आपको डरा न दे फेसबुक की ये खौफनाक दुनिया

    3- Send someone your location

    कभी-कभी होता है कि हम रास्ते में किसी परेशानी में फंस जाते हैं। उस समय ये फीचर आपके काम आ सकता है। जी हां, अगर आप कभी मुसीबत में हों तो इस फीचर के जरिए आप अपने दोस्तों को अपनी लोकेशन भेज सकते हैं। यही नहीं, अगर आप कहीं हैंगआउट कर रहे हैं और अपने दोस्तों को बताना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है।

    4- Drawing over photos

    क्या आप जानते हैं कि इस फीचर के जरिए आप फोन में सेव किसी भी फोटो पर खुद से कुछ भी बना सकते हैं। मतलब ड्राइंग कर सकते हैं।

    5- Shower someone you love

    अगर आप अपने साथी को दिखाना चाहते हैं कि आप उससे कितना प्यार करते है तो इसका मौका भी आपका फेसबुक मैसेंजर दे रहा है। जी हां, आप अपने साथी को heart emoji भेज सकते हैं और तो और आप कुछ ऐसा भी कर सकते हैं जिससे दिल जैसे गुब्बारे आपके साथी की स्क्रीन पर उड़ने लगेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner