Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिव्यू: गूगल पिक्सल और आईफोन7 की जंग में कौन है बेहतर, यहां पढ़े

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 06:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन बाजार में दो दमदार और प्रीमियम स्मार्टफोन्स ने तहलका मचा दिया है। जहां एक गूगल का एंड्रायड बेस्ड पिक्सल स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में दो दमदार और प्रीमियम स्मार्टफोन्स ने तहलका मचा दिया है। जहां गूगल का एंड्रायड बेस्ड पिक्सल स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है तो वहीं, दूसरा एप्पल का आईओएस बेस्ड आईफोन7 दमदार फोन्स में शुमार है। गूगल पिक्सल और आईफोन7 को लेकर मार्केट में काफी चर्चाएं हैं। इसी के चलते हम इस पोस्ट में दोनों फोन्स की तुलना करने वाले हैं और बताने वाले हैं कि दोनों में से कौन-सा फोन है बेहतर विकल्प।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- अगर आप बड़े फोन के शौकीन हैं तो आपको पिक्सल ज्यादा पसंद आएगा। अगर आप दोनों फोन के साइज पर गौर करें तो पिक्सल आईफोन7 से ज्यादा बड़ा है:

    2- अगर वजन की बात की जाए तो पिक्सल आईफोन से थोड़ा भारी है:

    3- दोनों ही फोन ग्लास और एलुमिनियम यूनिबॉडी से बने हैं:

    4- जहां आईफोन7 मैट ब्लैक, ग्लौसी ब्लैक और मैटेलिक टोन में उपलब्ध हैं तो वहीं, पिक्सल ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध हैं:

    5- आईफोन7 वॉटर रेजिस्टेंट तकनीक से लैस है जबकि पिक्सल में इस तकनीक का आभाव है।

    6- गूगल पिक्सल 5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। वहीं, आईफोन 7 में 4.7 इंच स्क्रीन दी गई है।

    7- नीचे दी गई तस्वीर में आप दोनों ही फोन्स की पिक्सल डेनसिटी को देख सकते हैं।

    8- गूगल पिक्सल में एमोलेड डिस्पले दी गई है। हालांकि, अभी ये नहीं पता चल पाया है कि गूगल पिक्सल में ऑलवेज ऑन डिस्पले है या नहीं। तो वहीं, एप्पल में आईपीएस डिस्पले दी गई है।

    9- आईफोन में 3डी टच तकनीक दी गई है तो वहीं, गूगल पिक्सल में इसका आभाव है।

    10- गूगल के स्मार्टफोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है तो वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। गूगल ने दावा किया है कि ये लैंस डीएसएलआर की तरह काम करता है। इसके अलावा आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    11- कैमरा अपर्चर के मामले में आईफोन पिक्सल से बेहतर है।

    12- ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन में भी आईफोन पिक्सल को कड़ी टक्कर दे रहा है।

    13- जहां गूगल पिक्सल में 2770 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं आईफोन 7 में 1,960 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। बैटरी में पिक्सल आईफोन से ज्यादा दमदार है।

    14- गूगल ने दावा किया है कि पिक्सल 15 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे तक चल सकता है। जबकि आईफोन में ये सुविधा नहीं है।

    15- दोनों में से कोई भी फोन वायरलैस चार्जिंग से लैस नहीं हैं।

    16- गूगल पिक्सल में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर लगा है। वहीं, आईफोन 7 में 4 कोर वाला A10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा है। देखा जाए तो एप्पल ए10 फ्यूजन चिप गूगल के स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से कहीं ज्यादा तेज है।

    17- पिक्सल की रैम आईफोन से दोगुनी है। पिक्सल में 4जीबी रैम लगी है तो वहीं, आईफोन में 2जीबी रैम लगी है।

    18- दोनों ही फोन्स 32जीबी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। लेकिन आईफोन जेड ब्लैक कलर में 32जीबी वेरिएंट उपलब्ध नहीं है।

    19- पिक्सल और आईफोन में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं है। तो यूजर्स को इंटरनल मेमोरी से ही काम चलाना पड़ेगा। हालांकि, जो भी मेमोरी वेरिएंट हैं वो यूजर्स के लिए काफी होंगे।

    20- पिक्सल स्मार्टफोन के साथ वीआर हेडसेट चलाया जा सकता है जबकि आईफोन में फिलहाल ये सुविधा उपलब्ध नहीं है।

    21- आईफोन में कंपनी कोई न कोई बड़ा बदलाव कर ही देती है और इस बार आईफोन7 में से हेडफोन जैक को हटा दिया गया है। हालांकि, इसके साथ इयरबड्स लाइटनिंग एडप्टर दिया जा रहा है। लेकिन अगर आपको हेडफोन चाहिए तो आपको पिक्सल की तरफ जाना होगा।

    22- दोनों ही फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। पिक्सल में स्कैनर बैक बॉडी पर है तो आईफोन में होम बटन पर।

    23- जहां एंड्रायड बेस्ड पिक्सल नूगा 7.1 ओएस पर काम करता है तो वहीं, आईफोन7 आईओएस10 ओएस पर काम करता है।

    24- दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमत एक ही है। दोनों ही 649 डॉलर में खरीदे जा सकते हैं।

    तो चलिए एक बार फिर से इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं:

    यह भी पढ़े,

    रिव्यू: हॉनर 8 में है कितना दम?

    Honor 8 First Impression, 12 अक्टूबर को होगा भारत में लांच, पढ़े रिव्यू

    आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस आज होंगे भारत में लांच, बिक्री शाम 7 बजे होगी शुरू, पढ़ें एक्सक्लूसिव रिव्यू