Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल4, 6इंच डिस्प्ले के साथ ऑनलाइन उपलब्ध

    By anand rajEdited By:
    Updated: Fri, 29 May 2015 12:34 PM (IST)

    माइक्रोमैक्स का कैनवस डूडल सीरीज का चौथा वैरिएंट, कैनवस डूडल 4, अब बिक्री के लिए इ-कॉमर्स वेबसाइट पर 9,199 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। वैसे माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 की लांच के लिए कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही स्मार्टफोन कंपनी की साइट पर लिस्टेड

    नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स का कैनवस डूडल सीरीज का चौथा वैरिएंट, कैनवस डूडल 4, अब बिक्री के लिए इ-कॉमर्स वेबसाइट पर 9,199 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। वैसे माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 की लांच के लिए कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही स्मार्टफोन कंपनी की साइट पर लिस्टेड हुआ है। माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल4 एक डुअल सिम(जीएसएम+जीएसएम) स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर कमाल का चलता है। इसका 6 इंच आइपीएस डिस्प्ले, इस कीमत में इस स्मार्टफोन का सबसे हाईलाइट फीचर है। हैंडसेट की स्क्रीन रेजोल्यूशन 540 गुणा 960 पिक्सल है (यह मुंबई रिटेलर के द्वारा बताएं गए रेजोल्यूशन 720 गुणा1280 पिक्सल के विपरीत है)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिवाइस में 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटीके6582एम) प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट के बारे में कोई डिटेल नहीं दी गई है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है और माप 165.5 गुणा 85.3 गुणा 8.5 एमएम है, इसमें लाइट, ग्रेविटी और प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स भी है। एक स्थापित मुंबई बेस्ड रिटेलर का दावा कि हैंडसेट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में दी गई डिटेल के बाद, थर्ड पार्टी इ-कॉमर्स साइट पर कैनवस डूडल4 लिस्टिंग में शामिल हुआ, जबकि मंगलवार को रिटेलर ने दावा किया कि यह 9,499 (एमआरपी रुपये 9,999) रुपये में उपलब्ध था। अपने प्रेडिसेसर्स की तरह, माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल4 से भी उम्मीद की जा रही है कि यह स्टाइलस सपोर्ट होगा, जबकि इबे इंडिया की लिस्टिंग में हैंडसेट के स्टाइलस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। माइक्रोमैक्स इंडिया ने मंगलवार को कैनवस डूडल4 की लांच की झलक दी थी कि कंपनी जल्दी ही हैंडसेट को लांच कर सकती है। -

    comedy show banner
    comedy show banner