Move to Jagran APP

बेहतरीन फीचर्स से लैस Lenovo Vibe X3 हुआ भारत में लांच

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनवो ने अपना नया Vibe X3 स्मार्टफोन भारत में 19,999 रुपये में लांच कर दिया है। यह डिवाइस गुरुवार 2 बजे से इ-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी

By MMI TeamEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2016 02:45 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2016 02:48 PM (IST)

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनवो ने अपना नया Vibe X3 स्मार्टफोन भारत में 19,999 रुपये में लांच कर दिया है। यह डिवाइस गुरुवार 2 बजे से इ-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लेनेवो वाइब एक्स3 स्मार्टफोन को किया गया था।

वाइब एक्स3 में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो सोनी आइएमएक्स 230 सेंसर, एलइडी फ्लैश, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर से लैस है, इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोटोग्राफी के दीवानों के लिए अच्छी खबर यह है कि स्मार्टफोन प्रो मोड, स्मार्ट असिस्ट, स्लो मोशन और लाइटस्केप जैसे सॉफ्टवेयर फ़ीचर के साथ आता है।

लेनोवो वाइब एक्स3 में 5.5 इंच का एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन उपलब्ध है, इसमें रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है,जोकि हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आया है, यानी माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने पर यूजर सिर्फ एक ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस डिवाइस में 4जी एलटीइ कनेक्टिविटी भी मौजूद है। वाइब एक्स3 हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ आएगा।

ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 418 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

वाइब X3 की बैटरी 3500mAh है, जोकि अपने चीन में लांच हुए वैरिएंट की तुलना में 100mAh कम है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.