Move to Jagran APP

महज 10000 रुपये में आईबॉल ने लांच किए दो लैपटॉप, जानें क्या है खास

अब लैपटॉप खरीदने का सपना भी सपना नहीं रहेगा। जी हां, आईबॉल ने दो सस्ते विंडोज 10 लैपटॉप लांच किए हैं। एक का नाम आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस है और दूसरे का नाम कॉम्पबुक एग्जेमप्लियर है

By MMI TeamEdited By: Published: Thu, 02 Jun 2016 09:47 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jun 2016 10:00 AM (IST)

अब लैपटॉप खरीदने का सपना भी सपना नहीं रहेगा। जी हां, आईबॉल ने दो सस्ते विंडोज 10 लैपटॉप लांच किए हैं। एक का नाम आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस है और दूसरे का नाम कॉम्पबुक एग्जेमप्लियर है। इन दोनों लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन्स से हम आपको रूबरू करवा देते हैं।

पढ़े, क्या हुआ? बेस्ट स्मार्टफोन चुनने में कंफ्यूजन है, तो ये है बेस्ट ऑपशन्स

loksabha election banner

9999 रुपये की कीमत वाला आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस 11.6 इंच की डिस्पले के साथ आता है। तो वहीं, 13999 रुपये की कीमत वाला आईबॉल कॉम्पबुक एग्जेमप्लियर 14 इंच की डिस्पले के साथ बनाया गया है। इन दोनों ही लैपटॉप के काफी फीचर्स एक जैसे हैं। ये दोनों लैपटॉप Intel Atom Z3735F processor और OS- Windows 10 से लैस है। 2 GB के DDR3 रैम वाले इन लैपटॉप्स में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही 0.3 एमपी का वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा है जिससे वीडियो कॉल भी की जा सकती है। बेहतर वाइस के लिए इसमें डुअल स्पीकर दिए गए हैं। तो वहीं, 10000एमएएच की बैटरी भी दी गई है जिसे अगर आप फुल चार्ज करते हैं तो ये 25 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 8.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक देगी। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, दो यूएसबी पोर्ट और एक मिनी एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। ये दोनों ही लैपटॉप मल्टी टच के साथ आते हैं। जिसके चलते आप जेश्चर्स की मदद से भी लैपटॉप को कमांड दे सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.