Move to Jagran APP

रिलायंस जिओ के तीन महीने के वेलकम ऑफर को इस तरह बढ़ाया जा सकता है 1 साल के लिए

रिलायंस जिओ की सर्विस का लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं। इसी के साथ जिओ वेलकम ऑफर का लुत्फ उठाने के लिए कई लोग कतार में हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Tue, 27 Sep 2016 04:46 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2016 05:00 PM (IST)
रिलायंस जिओ के तीन महीने के वेलकम ऑफर को इस तरह बढ़ाया जा सकता है 1 साल के लिए

रिलायंस जिओ की सर्विस का लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं। इसी के साथ जिओ वेलकम ऑफर का लुत्फ उठाने के लिए कई लोग कतार में हैं। कई लोग अभी भी जिओ सिम मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कई खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि रिलायंस जिओ सर्विस को 2017 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है। हम आपको इसी से संबंधित कुछ बताने जा रहे हैं जिससे आप अगर चाहे तो तीन महीने बाद भी वेलकम ऑफर का मजा उठा सकते हैं।

loksabha election banner

इसके लिए आपका स्मार्टफोन रूट होना चाहिए। अगर आपका स्मार्टफोन रूट नहीं है तो ये ट्रिक आपके काम नहीं आएगी। आप गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं कि आपका फोन रूट कैसे होगा।

1- इसके लिए आपको Xposed Installer एप की एपीके फाइल डाउनलोड करनी है। ये एप एंड्राइड 4.4 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। फिर इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करें ये एप इंस्टॉल हो जाएगा।

2- सेटअप हो जाने के बाद गूगल प्ले स्टोर से Xposed IMEI Changer एप डाउनलोड करना होगा।

3- Xposed IMEI Changer को ओपन कर अपना फोन रीबूट करें।

4- इसके बाद आपको अपने फोन का IMEI नंबर बदलना होगा। आप Lyf फोन के किसी भी IMEI नंबर जैसा नंबर रख सकते हैं। उदाहरण के लिए: 91150425388**** (इस नंबर के पीछे अपने फोन नंबर के आखिरी चार डिजिट डाल दीजिए)

5- इसके बाद आपको My Jio एप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद इंस्टॉल All पर क्लिक करें। ये जरूरी है क्योंकि Lyf के सभी स्मार्टफोन्स सारे Jio एप्स के साथ आते हैं। आपको भी सभी Jio एप्स इंस्टॉल करने होंगे।

6- अब दोबारा आपको अपना फोन रीबूट करना होगा जिससे जिओ एप्स सही से काम कर पाए।

7- अब My Jio एप को खोलें और 'Skip Sign in' बटन पर टैप करें। इसमें कुछ समय लग सकता है।

इसके बाद आप देख पाएंगे की आपकी फ्री जिओ सर्विस दिसंबर 2017 तक बढ़ गई है।

यह भी पढ़े,

जल्द ही EPFO के एप से मिलेगी पेंशन, नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

डाटा हो गया है खत्म, बिना इंटरनेट इस तरह करें अपने दोस्त से चैट

फेसबुक हो या व्हाट्सएप कहीं भी इस तरीके से अपने एंड्रायड फोन से करें हिंदी में टाइप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.