Move to Jagran APP

राधा-राधा जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो.

बल्केश्वर के गंगे गौरी बाग स्थित शिवनगर मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दूसरे दिन भजन राधा-राधा जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो. पर भक्त भक्ति में लीन हो गए। मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भागवत कथा में प्रवचन करते हुए कथाव्यास आचार्य राममूर्ति दीक्षित ने कहा कि मनुष्य को मृत्यु

By Edited By: Published: Fri, 27 Dec 2013 01:57 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2013 02:02 PM (IST)

आगरा। बल्केश्वर के गंगे गौरी बाग स्थित शिवनगर मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दूसरे दिन भजन राधा-राधा जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो. पर भक्त भक्ति में लीन हो गए।

मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भागवत कथा में प्रवचन करते हुए कथाव्यास आचार्य राममूर्ति दीक्षित ने कहा कि मनुष्य को मृत्यु से नहीं घबराना चाहिए। संसार के माया-मोह से वैराग्य धारण कर भगवान के भजन में लीन हो जाना चाहिए। उन्होंने संसार की उत्पत्ति, वाराह अवतार द्वारा पृथ्वी को लाने, कपिल अवतार में माता देवहूति को सांख्य शास्त्र के उपदेश, अनसुइया के पतिव्रत धर्म, दत्तात्रेय अवतार, माता सती के देह त्याग, शिव-पार्वती विवाह और ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई।

सत्संग सुनने पर होंगे भवसागर से पार-अध्यात्म सत्संग समिति द्वारा नेहरू एन्क्लेव इंद्रापुरम में आयोजित ज्ञान यज्ञ में भक्ति की बयार बह रही है। गुरुवार को प्रवचन करते हुए श्रीनिवास महाराज ने कहा कि सत्संग सुनने पर ही भवसागर से पार हो पाएंगे। इसीलिए परमात्मा की आराधना जरूर करें।

दूसरे दिन उन्होंने कहा कि आज हम धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, परंतु बढ़ोत्तरी अधर्म की हो रही है। परमात्मा ने हमें एक बनाया था, मगर हम पंथों और संप्रदायों में बंट गए। हम आडंबर और ढोंग में फंसे हुए हैं। मानवता की आड़ में दानवता को प्रश्रय दे रहे हैं।

धर्मगुरुओं की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए कहा कि आज गुरु स्वयं अज्ञानी, भोगी, विलासी हैं और शिष्यों को भवसागर से पार कराने की बात करते हैं। यह मिथ्या अंधभक्ति हमें नहीं करनी चाहिए। हमें तो स्वयं को परमात्मा को समर्पित कर देना चाहिए।

आचार्य विमल सागर महाराज की 19वीं पुण्यतिथि शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 28 व 29 दिसंबर को मनाई जाएगी। आचार्य चैत्य सागर महाराज के सान्निध्य में विद्वत गोष्ठी समेत कई कार्यक्त्रम होंगे।आगरा दिगंबर जैन परिषद द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि 28 दिसंबर को सुबह नौ बजे से विद्वत गोष्ठी होगी। इसमें जिन अभिषेक एवं जिन अर्चना पर मंथन होगा। महामंत्री राजकुमार राजू ने बताया कि 29 दिसंबर को बेलनगंज के कचौड़ा बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पथवारी, धूलियागंज, घटिया होते हुए हरीपर्वत स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी। इसमें रजतमयी पालकी में आचार्य विमल सागर जी महाराज की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.