Move to Jagran APP

कृष्ण का साक्षात स्वरूप है भागवत

भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप भागवत पुराण है। श्रोता जब भी कथा सुनें, तो उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि वह श्रीकृष्ण के मुख से सुनी गीता का श्रवण कर रहे हैं। इसे सुनने से जीवन का कल्याण होता है। बल्केश्वर नव युवा मंडल की ओर से श्रीमद् भागवत सप्ताह और ज्ञान यज्ञ का आयोजन बुधवार को बड़े गुरुद्वारा के समीप, विवेकानंद पार्क पर

By Edited By: Published: Thu, 23 Jan 2014 01:01 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2014 01:23 PM (IST)

आगरा। भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप भागवत पुराण है। श्रोता जब भी कथा सुनें, तो उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि वह श्रीकृष्ण के मुख से सुनी गीता का श्रवण कर रहे हैं। इसे सुनने से जीवन का कल्याण होता है।

बल्केश्वर नव युवा मंडल की ओर से श्रीमद् भागवत सप्ताह और ज्ञान यज्ञ का आयोजन बुधवार को बड़े गुरुद्वारा के समीप, विवेकानंद पार्क पर शुरू हो गया। सुबह इसकी कलश यात्रा जनक पार्क, कमला नगर से बैंड बाजों के साथ निकाली गई, जिसका शुभारंभ पार्षद डॉ. कुंदनिका शर्मा ने किया। यात्रा में 101 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। उनके पीछे बग्घी में कथा व्यास सुरेशचंद शास्त्री बैठे थे। कलश यात्रा विवेकानंद पार्क में पहुंची, जहां आचार्य सुरेशचंद शास्त्री ने कथा का शुभारंभ किया। कहा कि भागवत कथा में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य का समागम होता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.