दुस्साहस: अवैध खनन रोका तो जीएम को कुचलने की कोशिश, मारपीट भी की
पटियाला के बनूड़ क्षेत्र के राजगढ़ गांव के पास अवैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उद्योग विभाग के जीएम की कुचलने की कोशिश की गई। उन्होंने किसी ...और पढ़ें

जेएनएन, बनूड़ (पटियाला)। जिले के बनूड़ क्षेत्र के राजगढ़ गांव के पास अवैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उद्योग विभाग के जनरल मैनेजर (जीएम) की कुचलने की कोशिश की गई। टिप्पर ड्राइवर ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और मारपीट भी की। जीएम ने फायरिंग कर जान बचाई। टिप्पर ड्राइवर भाग निकला और बाद में पुलिस में शिकायत भी कर दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस बनूड़-तेपला रोड स्थित राजगढ़ गांव पहुंची। पुलिस जीएम टीएस सेखों को अपने साथ ले गई और थाने में बंद कर दिया। टिप्पर मालिक कुलविंदर सिंह ने अवैध खनन व मारपीट के आरोपों से इन्कार किया और कहा कि जीएम ने टिप्पर पर पीछे से गोलियां चलाईं। घटना रविवार की है। देर शाम एसएसपी थाने पहुंचे और जीएम से घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: VIDEO : प्रिंसिपल बोलीं- बहुत बार फेल हुई, 20 लाख देकर बैठी हूं कुर्सी पर
राजनेता के दबाव में सात घंटे तक केस दर्ज नहीं
टिप्पर मालिक एक राजनेता का नजदीकी बताया जा रहा है। आरोप है कि इस वजह से पुलिस के पास मामला रफा-दफा करने की सिफारिश पहुंची थी। सात घंटे बाद भी पुलिस किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर पाई और जीएम पर मामला निपटाने का प्रेशर बनाया जाने लगा।
एसपी की रिपोर्ट पर केस दर्ज होगा: आइजी
आइजी एएस राय ने कहा कि इस मामले में अभी पड़ताल चल रही है कि असल में घटना क्या हुई थी। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एसपी अमरजीत सिंह घुम्मन को मौके पर पहुंच की जांच की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।