'ठग लाइफ' में हरीश वर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी इहाना
पंजाबी फिल्म ठग लाइफ को लेकर अभिनेत्री इहाना ढिल्लों खासी उत्साहित हैं। इहाना फिल्म में हरीश वर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। ...और पढ़ें

जालंधर [वंदना वालिया बाली]। इहाना ढिल्लों... एक एेसा नाम जिसने एक छोटे शहर फरीदकोट से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में अपना एक अलग स्थान बनाया। करीब छह साल से अनेक एड फिल्म्स व स्टील शूट कर चुकी खूबसूरत इहाना अब पंजाबी फिल्मों में सफलता के पायदान चढ़ रही है। फिल्म 'डैडी कूल, मुंडे फूल', 'टाइगर' में काम कर चुकी इहाना की नई फिल्म 'ठग लाइफ' जल्द रिलीज होने वाली है। इहाना इसी फिल्म को लेकर इन दिनों चर्चा में है। पेश हैं फिल्म को लेकर उनसे बातचीत को लेकर कुछ खास अंश...
तीन हीरो व एक हीरोइन हैैं इस फिल्म में। आपकी जोड़ी किसके साथ है?
इहाना का कहना है कि चार दोस्तों की कहानी है फिल्म 'ठग लाइफ', जिसे लिखा व निर्देशित किया है मुकेश वोहरा ने। तेग प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में तीन हीरो- हरीश वर्मा, जस बाजवा, राजीव ठाकुर हैं लेकिन केवल एक हीरोइन है। इसीलिए मेरे लिए यह किरदार और भी अहम हो जाता है। यह एक चुलबुली लड़की का किरदार है जो एक हीरोइन बनना चाहती है। यह लड़की ऊपर से भले ही खुद को खूब बिंदास दिखाती है, लेकिन वास्तव में कोमल दिल की मालिक है। यूं तो फिल्म का जोनर केवल कॉमेडी है, जिसमें लव एंगल ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी हरीश वर्मा और मेरे बीच लव केमिस्ट्री नजर आएगी। जैसा कि फिल्म के नाम 'ठग लाइफ' से जाहिर है, फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है जो ठगी कर के जल्दी से जल्दी अमीर होना चाहते हैैं।
सुना है फिल्म की शूटिंग के दौरान आपका एक एक्सीडेंट हो गया था?
जी हां, एक नहीं दो बार। हम चंडीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग कर रहे थे। मुझे एक बाइक चलाते हुए सड़क पर गुजरना था और उसे स्किड भी करना था। उसी प्रयास में बाइक पर से मैंने नियंत्रण खो दिया और करीब 12 फुट गहरी खाई में गिर गई। यह देखते ही फिल्म के डायरेक्टर मुकेश वोहरा भी मेरे पीछे कूद गए। हादसे में मुझे तो केवल कुछ खरोंचें आईं, लेकिन उनकी टांग में फ्रैक्चर हो गया था। उनका फिल्म के प्रति समर्पण इतना था कि दो दिन बाद वह फिर फिल्म की शूटिंग पर हमें डायरेक्ट कर रहे थे। पूरी फिल्म की शूटिंग उन्होंने बैसाखियों के सहारे ही करवाई। संयोगवश 10 दिन बाद हम फिर उसी स्थान पर शूटिंग करने पहुंचे तो मेरा पांव मुड़ गया और बुरी तरह मोच आ गई।
इस फिल्म के अलावा क्या कर रही हैं?
मैैं कुछ विज्ञापनों की शूटिंग के सिलसिले में ढाका जा रही हूं। बॉलीवुड में भी एक फिल्म 'द रैली' पर काम चल रहा है। 'तुम से अच्छा कौन है', 'अरमान', आदि फिल्में डायरेक्ट कर चुके दीपक आनंद इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर 12 साल बाद वापसी कर रहे हैं।
आप एक छोटे शहर से हैैं। क्या वहां परिवार व समाज का सपोर्ट मिला?
हालांकि मैं छोटे शहर से हूं। वहां के लोग ज्यादा खुले स्वभाव के नहीं हैं लेकिन मेरे माता-पिता का पूरा सपोर्ट मुझे मिला। मैंने फरीदकोट के डीएवी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद चंडीगढ़ के एमजीएम कालेज से ग्रेजुएशन की और फिर यूएसए से एमबीए की है। इसी दौरान मुझे मॉडलिंग असाइनमेंट्स मिलने लगे थे। मैैंने माइक्रोसोफ्ट, फिलिप्स, सैमसंग, मारूति आदि के विज्ञापन किए। फिर दिल्ली के बेरी जोन्स एक्टिंग स्कूल से 2013 में एक्टिंग सीखी। मेरे पिता सुरिंदरपाल सिंह ढिल्लों और मां बलजीत कौर ने मुझे खूब प्रोत्साहित किया। उनके सहयोग के कारण ही मैं आज मुकाम पर हूं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।