Move to Jagran APP

अरुणाचल में भारत ने चीन को पीछे धकेला ः पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भारत ने चीन को पीछे धकेल दिया है। उन्होंने वहां घुसने की कोशिश की थी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 14 Jun 2016 04:48 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jun 2016 06:44 PM (IST)

जेएनएन, होशियारपुर । रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत किसी के आगे झुकने वाला नहीं है। केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद देश मजबूत हुआ है। उन्होंने दावा किया की यूपीए की सरकार में अरुणाचल प्रदेश में सीमा रेखा को पार करके चीनी सेना भारत की तरफ बढ़ जाती थी, लेकिन अब भारत ने चीन को पीछे धकेल दिया है। चीन की सेना अपनी सीमा के अंदर है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रहित के मामले में किसी से कोई समझौता नहीं करेगा। मनोहर पर्रिकर होशियारपुर में बुद्धिजीवियों से रूबरू होने के बाद होटल प्रेजीडेंसी में पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे।पर्रिकर ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन ताकत बनकर। इसी साल जनवरी माह में पठानकोट के एयरफोर्स में आतंकी हमले के बाबत पाकिस्तान की ओर से अभी तक भारत की एनआइए टीम को इसीलिए नहीं बुला रहा है, क्योंकि वह असहज महसूस कर रहा है।

परमाणु मामले में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पर्रिकर ने कहा कि भारत जिम्मेदार परमाणु पॉवर है। बेफिजूल की बातों में भारत विश्वास नहीं रखता है। शक्तिशाली के मामले में वह किसी से कम नहीं है। डिफेंस की तारीफ करते हुए पर्रिकर ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि एनडीए के दो साल के शासनकाल में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है, जबकि यूपीए सरकार में घोटाले पर घोटाले होते थे। यहीं नहीं, बढि़या कारगुजारी से फ्लाइंग एक्सीडेंट रेट दर में भी कमी आई है। हालांकि अभी भी डिफेंस में जो खामिया रहती हैं, उसके लिए पूर्व की घोटालेबाज यूपीए सरकार जिम्मेदार है। बहुत तेजी से कमियों को दूर करके डिफेंस को और मजबूत किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें ः मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी दिल्ली में बस पाऊंगा: मनोहर पर्रिकर

एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। इसीलिए घुसपैठ कम हुई है।-डिफेंस ने नो आबज्केशन सर्टिफेकट दिए पर्रिकर ने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट को कामर्शियल एयरपोर्ट बनाने के लिए डिफेंस ने नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिए हैं। जुलाई माह में इसे अमलीजामा पहनाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रधान केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तीक्ष्ण सूद भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.