हिंदु शिवसेना ने आमिर खान के पोस्टर जलाए
संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : हिंदू शिवसेना पंजाब ने आमिर खान का पुतला जलाया। संगठन के उपाध्यक्ष मिक्क
By Edited By: Updated: Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST)
संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : हिंदू शिवसेना पंजाब ने आमिर खान का पुतला जलाया। संगठन के उपाध्यक्ष मिक्की पंडित, दोआबा जोन प्रधान वीनू पंडित, जिला चेयरमैन राहुल खन्ना, जिला यूथ प्रधान शिवम वैद्य की अध्यक्षता में पोस्टर जलाकर नारेबाजी की गई। शिव सैनिकों ने कहा कि आमिर खान ने ऐसी बयानबाजी कर देश के साथ गद्दारी की है। शिवसेना आमिर खान को भविष्य में कभी भी पंजाब में शूटिंग नहीं करने देगी। इस मौक पर सोनू पंडित, जिंदर बनियाल, सौरव सहोता, राकेश कुमार, करन कुमार, विक्की कुमार, हरजीत सिंह, लक्की कुमार शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।