Move to Jagran APP

Punjab Lok Sabha Election 2024: आज से चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन भरेंगे प्रत्याशी, इस दिन तक मिलेगा मौका

पंजाब और चंडीगढ़ (Punjab and Chandigarh Lok Sabha Election 2024) में आज से प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। एक जून को पंजाब और चंडीगढ़ में वोटिंग है। ऐसे में प्रत्याशी आज से नोमिनेशन भर सकेंगे।यह नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 17 मई तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं।

By Rohit Kumar Edited By: Prince Sharma Published: Tue, 07 May 2024 08:56 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 08:56 AM (IST)
Punjab Lok Sabha Election 2024: आज से चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन भरेंगे प्रत्याशी

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: राज्य में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया 7 मई यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। आयोग मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 17 मई तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते है।

loksabha election banner

आज से शुरू हो जाएगी प्रक्रिया

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार पर जो खर्च होगा वह प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी।

उधर मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।

यह भी पढ़ें- सीएम मान की पत्नी तक पहुंचा बयानबाजी का सिलसिला, बादल ने केबल टेलीविजन नेटवर्क पर कब्जा करने के लगाए आरोप

यह सभी अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के 13 आईएएस अधिकारियों को जनरल आब्जर्वर लगाया गया है जबकि 7 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

यह सभी अधिकारी मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव आचार संहिता संबंधी नियमों और हिदायतों की पालना को यकीनी बनाने के लिए अपनी ड्यूटी निभाएंगे।

ऑब्जर्वर के रूप में तैनात हुए अधिकारी

जिन अधिकारियों को जनरल ऑब्जर्वर लगाया गया है, उनमें गुरदासपुर लोक सभा सीट के लिए के महेश (2009 बैच), अमृतसर के लिए सिद्धार्थ जैन (2001), खंडूर साहिब के लिए अभिमन्यु कुमार (2011), जालंधर के लिए जे मेघानाथ रेड्डी (2013), होशियारपुर के लिए डॉ. आर आनंदकुमार (2003)।

आनंदपुर साहिब के लिए डॉ. हीरा लाल (2010), लुधियाना के लिए दिव्या मित्तल ( 2013), फतेहगढ़ साहिब के लिए राकेश शंकर (2004), फरीदकोट के लिए रूही खान (2013), फिरोजपुर के लिए कपिल मीना (2010), बठिंडॉ. के लिए डॉ. एस प्रभाकर (2009), संगरूर के लिए शनावस एस (2012), और पटियाला लोक सभा सीट के लिए ओम प्रकाश बकोरिया (2006) को नियुक्त किया गया है।

इन्हें भी मिली ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी

इसी तरह पुलिस ऑब्जरवरों में गुरदासपुर और होशियारपुर लोक सभा सीटों के लिए कुशाल पाल सिंह ( 2014 बैच), अमृतसर और खंडूर साहिब के लिए श्वेता श्रीमाली (2010), जालंधर और लुधियाना के लिए सतीश कुमार गजभिये (2002), आनंदपुर साहिब और फतेहगढ़ साहिब के लिए संदीप गजानन दीवान (2010), बठिंडॉ. और फरीदकोट के लिए बी शंकर जयसवाल (2001), फिरोजपुर के लिए ए आर दमोधर (2013)।

संगरूर और पटियाला लोक सभा सीटों के लिए अमीर जावेद (2012) को नियुक्त किया गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले 15 खर्चा आब्जरवरों की नियुक्ति भी हो चुकी है, जोकि आइआरएस अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें- Hardeep Singh Buterla: नामांकन से एक दिन पहले चंडीगढ़ की राजनीति में बड़ा भूचाल, शिअद प्रत्याशी ने दिया इस्‍तीफा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.