जमीन के लिए पिता ने गोली मार कर की बेटे की हत्या
बठिंडा के एक गांव में एक व्यक्ति ने जमीन विवाद में बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

जेएनएन, बठिंडा। जिले के गांव चक दानेका में जमीन विवाद में पिता ने गोली मार कर बेटे की हत्या कर दी। इसमें लड़की की मां और भाई का भी हाथ बताया जा रहा है। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया है। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
-जमीन विवाद में की वारदात, मां और भाई का भी हाथ होने की आशंका
एसएचओ प्रितपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान हरदीप सिंह (33) के रूप में हुई। पुलिस ने युवक की पत्नी संदीप कौर के बयान पर पिता जसकौर सिंह, मां सुखदीप कौर तथा भाई गुरमेज सिंह के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज करके पड़ताल शुरू की है।
संदीप कौर ने बताया कि चार साल पहले हरदीप की पत्नी का देहांत हो गया था। पहली शादी से हरदीप का एक बेटा है। संदीप के भी पहले पति की मौत हो चुकी है, जिससे उसकी एक बेटी है। करीब दो साल पहले हरदीप व संदीप की शादी हुई। शादी से पहले हरदीप के परिवार ने संदीप की बेटी को गोद लेने का वादा किया था। लेकिन, शादी के समय उसके ससुर जसकौर सिंह ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया।
शादी के बाद हरदीप व संदीप अपनी एक और संतान पैदा करना चाहते थे, मगर जमीन के विवाद के चलते उसका विरोध कर रहे आरोपियों ने दो बार उसका गर्भ गिरा दिया। आरोपियों ने जमीन में से हरदीप को कम हिस्सा दिया था, जिससे घर में विवाद रहता था।
संदीप कौर का आरोप है कि साजिश के तहत उसके ससुर ने रविवार रात उसके भाई लखवीर सिंह को फोन किया। इसमें उसने बताया कि परिवार में झगड़ा चल रहा है, वह आकर संदीप कौर को ले जाए। इसके बाद लखवीर शाम सात बजे उनके घर आया और संदीप को गांव तिऔणा स्थित उसके मायके ले गया।
संदीप कौर के जाने के बाद जसकौर सिंह ने हरदीप सिंह की कनपटी पर गोली मार उसकी हत्या कर दी। सोमवार सुबह जसकौर सिंह कार में अपने एक साथी के साथ उसे लेने के लिए आया। उसने बताया कि सीढिय़ों से गिरने के कारण हरदीप घायल हो गया है। वहां पहुंचने पर उसे पता चला कि हरदीप की मौत हो गई है अौर उसे गोली मारी गई है।
इसके बाद ससुर उसे लेकर थाना नंदगढ़ जाने लगा। ससुर जसकौर सिंह ने उसे धमकाते हुए कहा कि हरदीप ने बंदूक से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है। उसे पुलिस को यह बयान देना होगा कि वह शराब पीकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था, रात के समय शराब के नशे में उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।
संदीप कौर ने कहा कि सच्चाई यह थी कि बंदूक और उसके कारतूस उस समय भी उसके ससुर की अलमारी में पड़े थे। थाने पहुंच कर उसने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी। एसएचओ प्रितपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आरोपियों की तलाश में रेड की जा रही है। जल्दी ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।