Move to Jagran APP

Pariksha Pe Charcha: विद्यार्थियों के लिए पीएम मोदी ने शुरू किया नया कार्यक्रम, स्कूल में बच्चों ने देखा सीधा प्रसारण

भारत में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूल के बच्चों तक पहुंचने के उद्देश्य से 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है। डीईओ आफिस बरनाला से जिले के 115 सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल व मिडल स्कूलों को परीक्षा पे चर्चा के लिए लिंक भेजे गए थे व स्कूलों में इस कार्यक्रम को दिखाया गया।

By Hemant Kumar Edited By: Nidhi Vinodiya Published: Mon, 29 Jan 2024 03:53 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jan 2024 03:53 PM (IST)
एसबीएस पब्लिक स्कूल बरनाला में 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखते हुए।

जागरण संवाददाता, बरनाला। देश में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों तक पहुंचने के उद्देश्य से 29 जनवरी को ''परीक्षा पे चर्चा'' नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है। डीईओ आफिस बरनाला से जिले के 115 सीनियर सेकेंडरी, हाई स्कूल व मिडल स्कूलों को ''परीक्षा पे चर्चा'' के लिए लिंक भेजे गए थे व स्कूलों में इस कार्यक्रम को दिखाया गया। जिले के विभिन्न स्कूलों में भी इस कार्यक्रम को दिखाया गया।

स्कूल में बच्चों ने ''परीक्षा पे चर्चा'' का सीधा प्रसारण देखा

एसबीएस पब्लिक स्कूल सुरजीतपुरा में 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों और सभी शिक्षकों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। जिसमें प्रधानमंत्री ने बच्चों को बिना किसी तनाव के पढ़ाई और पेपर करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने बच्चों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए। बच्चों ने प्रधानमंत्री के भाषण को ध्यान से सुना। बच्चों ने कहा कि इस कार्यक्रम को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई और इस कार्यक्रम को देखकर उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। 

प्रिंसिपल ने बताया पीएम का उद्देश्य

स्कूल की प्रिंसिपल मैडम कमलजीत कौर व वाइस प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार ने बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की प्रगति का मार्ग उस देश की शिक्षा प्रणाली से शुरू होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.