Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजनबी के बहकावे में आकर गुमराह हुई नाबालिग, दिल्ली से भागकर अमृतसर पहुंची

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jun 2017 08:10 PM (IST)

    चाइल्ड लाइन स्टाफ के कर्मचारी बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने लड़की के परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी तो लड़की की मां ने बताया कि उनकी बच्ची अचानक घ ...और पढ़ें

    Hero Image
    अजनबी के बहकावे में आकर गुमराह हुई नाबालिग, दिल्ली से भागकर अमृतसर पहुंची

    जेएनएन, अमृतसर। दिल्ली के उत्तम नगर से भागी एक नाबालिग लड़की अमृतसर रेलवे स्टेशन से बरामद हुई। जीआरपी ने इस लड़की को संदिग्ध अवस्था में स्टेशन पर घूमते हुए पाया। पूछताछ के दौरान यह लड़की कोई उचित जवाब नहीं दे पाई। लिहाजा पुलिस ने इसे अपने संरक्षण में लेकर डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन प्रोटेक्शन स्टाफ के हवाले कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाइल्ड लाइन स्टाफ के कर्मचारी बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने लड़की के परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी तो लड़की की मां ने बताया कि उनकी बच्ची अचानक घर से निकल गई थी। वे कई दिनों से इसकी तलाश कर रहे हैं।

    बुधवार को बच्ची की मां अमृतसर पहुंची और नाबालिग ने अपनी मां को पहचान लिया। हलांकि औपचारिकता पूरी न होने के कारण अभी बच्ची को उनके हवाले नहीं किया गया है। बलविंदर सिंह ने बताया कि यह बच्ची किसी के बहकावे में आ कर यहां आ गई थी।

    यह भी पढ़ें: रेत खनन मामला: राणा गुरजीत व पांच कांग्रेस MLA के खिलाफ लोकपाल से शिकायत