अजनबी के बहकावे में आकर गुमराह हुई नाबालिग, दिल्ली से भागकर अमृतसर पहुंची
चाइल्ड लाइन स्टाफ के कर्मचारी बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने लड़की के परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी तो लड़की की मां ने बताया कि उनकी बच्ची अचानक घ ...और पढ़ें

जेएनएन, अमृतसर। दिल्ली के उत्तम नगर से भागी एक नाबालिग लड़की अमृतसर रेलवे स्टेशन से बरामद हुई। जीआरपी ने इस लड़की को संदिग्ध अवस्था में स्टेशन पर घूमते हुए पाया। पूछताछ के दौरान यह लड़की कोई उचित जवाब नहीं दे पाई। लिहाजा पुलिस ने इसे अपने संरक्षण में लेकर डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन प्रोटेक्शन स्टाफ के हवाले कर दिया है।
चाइल्ड लाइन स्टाफ के कर्मचारी बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने लड़की के परिजनों को फोन पर इसकी जानकारी तो लड़की की मां ने बताया कि उनकी बच्ची अचानक घर से निकल गई थी। वे कई दिनों से इसकी तलाश कर रहे हैं।
बुधवार को बच्ची की मां अमृतसर पहुंची और नाबालिग ने अपनी मां को पहचान लिया। हलांकि औपचारिकता पूरी न होने के कारण अभी बच्ची को उनके हवाले नहीं किया गया है। बलविंदर सिंह ने बताया कि यह बच्ची किसी के बहकावे में आ कर यहां आ गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।