Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की: तख्तापलट की कोशिश को राष्ट्रपति ने बताया देशद्रोह, PM बोले- अंजाम भुगतना होगा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2016 10:43 AM (IST)

    तुर्की में सरकार के तख्तापलट की कोशिशों को राष्ट्रपति एर्दोगान ने गुलानी समर्थकों की साज़िश बताया और कहा कि देश को इस स्थिति में डालने वालों को भारी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    अंकारा, (वेब डेस्क)। तुर्की में सेना के तख्तापलट की कोशिशों को सरकार ने नाकाम कर दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति ने इस्तांबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस तख्तालपट को देशद्रोही करार दिया है। एर्दोगान ने इसे गुलानी समर्थकों की साज़िश बताया और कहा कि देश को इस स्थिति में डालने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कोई भी ताकत राष्ट्रीय इच्छाशक्ति से ऊपर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरीम ने कहा "कुछ लोगों ने अवैध रूप से तख्तापलट की एक अवैध कार्रवाई का प्रयास किया है। लोकतंत्र में रोड़ा डालने वाले ऐसे किसी कदम की इजाजत नहीं दी जाएगी। लोगों द्वारा चुनी गई सरकार अब भी सत्ता में है। यह सरकार तभी जाएगी जब जनता अपना निर्णय सुनाएगी।" उन्होंने कहा कि सेना द्वारा इस तरह की कार्रवाई गैर कानूनी है लेकिन यह तख्तापलट नहीं था।

    पीएम यिलदीरीम ने टीवी चैनल एनटीवी को फोन पर जानकारी देते हुए बताया, "हम एक प्रयास करने की संभावना पर काम कर रहे हैं, हम इस प्रयास को अनुमति नहीं देंगे। जो लोग इस अवैध कार्य कर रहे हैं उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।"

    वहीं तुर्की में सेना के गुट द्वारा तख्तापलट के दावों और लोकतांत्रिक सरकार के बीच हुए इस संघर्ष पर भारत में रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि तुर्की में लोकतांत्रिक सरकार का ही आस्तित्व है, सेना के एक गुट द्वारा किया गया तख्तापलट का दावा असफल रहा है।

    तुर्की: सेना ने किया तख्तापलट का दावा, 42 की मौत; 130 गिरफ्तार