तीन दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी तीन दिवसीय रूस यात्रा पर सोमवार को मॉस्को पहुंच गईं। वह भारत-रूस के अंतर सरकारी आयोग की सालाना बैठक में शामिल होने गई हैं। दोनों देशों के नेता सामरिक मुद्दों समेत अंतरिक्ष, रक्षा, ऊर्जा और व्यापार पर बातचीत करेंगे।

मॉस्को। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी तीन दिवसीय रूस यात्रा पर सोमवार को मॉस्को पहुंच गईं। वह भारत-रूस के अंतर सरकारी आयोग की सालाना बैठक में शामिल होने गई हैं। दोनों देशों के नेता सामरिक मुद्दों समेत अंतरिक्ष, रक्षा, ऊर्जा और व्यापार पर बातचीत करेंगे।
सुषमा का स्वागत मॉस्को हवाई अड्डे पर रूस में भारतीय राजदूत पीएस राघवन ने किया। सुषमा यहां रूसी विदेश मंत्री दिमित्री रोगोजिन से क्षेत्रीय, द्विपक्षीय मुद्दों समेत विज्ञान और तकनीक के विषय में बात करेंगी।
मॉस्को पहुंचने से पहले, तुर्कमेनिस्तान में सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव से तापी गैस पाइपलाइन और अशगाबात व्यापार समझौते समेत कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत की। बातचीत के दौरान मेरेदोव ने कहा कि आगे की चर्चा के लिए वह अशगाबात समझौते की प्रति भारत भेजेंगे। अशगाबात समझौते के तहत वर्ष 2011 में उजबेकिस्तान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान और ओमान ने गैस के संचार के लिए समझौता किया था। बाद में इस समझौते में कजाखस्तान भी शामिल हो गया। दस अरब डॉलर के तापी समझौते में मुख्यत: चार देश तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत शामिल हैं। इस परियोजना से तुर्कमेनिस्तान अपने दौलेताबाद और गाल्खेनिश के विशाल गैस भंडारों से भारत और पाकिस्तान को प्राकृतिक गैसों की आपूर्ति करेगा। इस परियोजना के दिसंबर से शुरू होने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।