दक्षिण अफ्रीका ने किया दलाई लामा को वीजा देने से इन्कार
चीनी दबाव के चलते दक्षिण अफ्रीका ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को वीजा देने से इन्कार कर दिया है। दलाई लामा यहां अगले महीने हो रहे नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने आने वाले थे। यह तीसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका ने दलाई लामा को वीजा देने मना किया है। सरकार के इस फैसले

केप टाउन। चीनी दबाव के चलते दक्षिण अफ्रीका ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को वीजा देने से इन्कार कर दिया है। दलाई लामा यहां अगले महीने हो रहे नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने आने वाले थे। यह तीसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका ने दलाई लामा को वीजा देने मना किया है। सरकार के इस फैसले से सम्मेलन के आयोजन पर संकट मंडराने लगा है।
गुरुवार को दलाई लामा के यहां के प्रतिनिधि नांग्सा कोएडान ने बताया कि 'दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों ने मुझे फोन पर वीजा देने से असमर्थता जताई है। सरकार का कहना है कि वह चीन के साथ अपने संबंधों को खराब नहीं करना चाहती।' नांग्सा ने बताया कि ऐसे में दलाई लामा ने अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा रद करने का फैसला लिया है। उन्होंने 27 अगस्त को वीजा के लिए आवेदन किया था।
दक्षिण अफ्रीका सम्मेलन के प्रवक्ता आर्कबिशप डेसमंड टुटु के अनुसार सरकार के इस रवैये से 14वें वार्षिक शांति सम्मेलन का बहिष्कार भी हो सकता है। अन्य आमंत्रित अतिथि भी आने से इन्कार कर सकते हैं। सम्मेलन का आयोजन 13 से 15 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।