Move to Jagran APP

सिर्फ कैंसर नहीं कई बीमारियों का कारण है धूमपान

धूमपान के कारण कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियां होती हैं, लेकिन आधुनिक सिगरेट पहले से कहीं अधिक खतरनाक हैं। इससे डायबिटीज, शरीर के किसी अंग का काम न करना, अर्थराइटिस, अंधापन और लिवर कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है। अमेरिकी में शुक्रवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

By Edited By: Published: Fri, 17 Jan 2014 07:17 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2014 07:18 PM (IST)

वाशिंगटन। धूमपान के कारण कैंसर और हृदय संबंधी बीमारियां होती हैं, लेकिन आधुनिक सिगरेट पहले से कहीं अधिक खतरनाक हैं। इससे डायबिटीज, शरीर के किसी अंग का काम न करना, अर्थराइटिस, अंधापन और लिवर कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है। अमेरिकी में शुक्रवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

पढ़ें: फेफड़े का कैंसर की सबसे बड़ी वजह धूमपान

दरअसल, कार्यकारी अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. बोरिस डी लशनाइक ने धूमपान के कारण होने वाली बीमारी की फेहरिस्त पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक धूमपान के कारण गठिया, प्रतिरक्षा तंत्र का कमजोर होना और टीबी की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं गर्भावस्था की शुरुआती अवस्था में धूमपान करने वाली महिलाओं के बच्चों का होंठ और तालू फट जाता है और प्रजनन क्षमता में कमी आती है। इसके अलावा धूमपान करने वालों के साथ रहने वालों को स्ट्रोक का खतरा होता है।

डॉ. बोरिस के मुताबिक हालांकि आजकल के लोग पहले की तुलना में कम धूमपान करते हैं, लेकिन उनमें फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। 1950 के बाद सिगरेट की डिजाइन और बनाने के तरीके में आए परिवर्तन से फेफड़ों में कैंसर होने का खतरा बढ़ा है। सिगेरट में करीब 70 रसायनों में कैंसरकारी तत्व होते हैं। इनमें कुछ रसायनों का स्तर इनके निर्माण की प्रक्रिया के दौरान बदल जाता है। धूमपान करने वाली महिलाओं में भी बीमारी का खतरा पिछले 50 वर्षो के दौरान बढ़ा है और उनमें पुरुषों के बराबर फेफड़ों का कैंसर हो रहा है। धूमपान पर पहले अमेरिकी सर्जन जनरल की रिपोर्ट करीब 50 साल पहले प्रकाशित हुई थी। अमेरिका में दो करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत धूमपान के चलते हुई है। हालाकि इनमें 25 लाख की मौत धूमपान करने वाले लोगों के संपर्क में रहने के कारण होने वाली बीमारियों से हुई। रिपोर्ट में धूमपान की बढ़ती लत के लिए तंबाकू उद्योग को जिम्मेदार ठहराया गया है और उस पर जानबूझ कर धूमपान के खतरों के बारे में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.