Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादीशुदा प्रेमी के साथ सोते हुए पकड़ी गई, नग्‍न होकर दौड़ी सड़कों पर

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2016 06:30 PM (IST)

    नग्‍न महिला को भागते हुए देखकर राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे निकाल लिए और इस घटना की तस्‍वीरें और वीडियो अपने स्‍मार्टफोन में बना लिए ...और पढ़ें

    मॉस्को। मध्य रूस की सड़कों पर नग्न अवस्था में एक महिला बेतहाशा भागी चली जा रही थी। दरअसल, उसे उसके शादीशुदा प्रेमी के साथ सोते हुए पकड़ा गया था।

    यह अजीबो-गरीब घटना मध्य रूस के शहर पेर्म में सामने आई। नग्न महिला को भागते हुए देखकर राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे निकाल लिए और इस घटना की तस्वीरें और वीडियो अपने स्मार्टफोन में बना लिए।

    हालांकि, यह पता नहीं चला है कि उस महिला के शादीशुदा प्रेमी और उसकी पत्नी का क्या हुआ। पेर्म शहर रूस के यूरोपियन हिस्से में कामा नदी के किनारे बसा है। गर्मी में इस जगह का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और जाड़े में माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट यूजर केकेटी ने लिखा- शायद वह सेक्स करना चाहती थी और इसके लिए वह पूरी तरह से डेस्पिरेट थी। यदि वह अपने प्रेमी के घर से भागी होती, तो निश्चिंत रूप से उसे तन ढकने के लिए कोई कपड़ा जरूर मिल जाता।

    इस खूबसूरत युवती का आकर्षक फिगर दुनिया में है सबसे परफेक्ट

    वायरल हुआ वीडियो, युवती ने बीच सड़क पर उतारे कपड़े, लग गया जाम