Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्जिन नहीं थी वो तो उसने कर दिया 150 लड़कियों से रेप

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 09:00 PM (IST)

    कोलंबिया के डैनियल कामर्गो को अपराध की दुनिया का सबसे बड़ा सीरियल किलर माना जाता रहा है।

    बोगोटा। कोलंबिया के डैनियल कामर्गो को अपराध की दुनिया का सबसे बड़ा सीरियल किलर माना जाता रहा है। डैनियल के बारे में बताया जाता है कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता था लेकिन बाद में उसकी वजह से ही वह एक खूंखार सीरियल किलर बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डैनियल कामर्गो के सीरियल किलर बनने की कहानी तब शुरु हुई, जब एक दिन वह अपनी प्रेमिका से यौन संबंध बनाने जा रहा था। सेक्स करने के बाद जब डैनियल को पता चला कि उसकी प्रेमिका वर्जिन नहीं है तथा उसका डैनियल के अलावा किसी अन्य युवक के साथ भी संबंध हैं, तो वह साइको किलर बन गया।

    साइको किलर डैनियल ने सबसे पहले अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद साल 1974 से लेकर 1986 तक तकरीबन 150 लड़कियों का बलात्कार किया। वह लड़कियों का रेप करके उनकी हत्या कर देता था।

    डैनियल ने लगभग सभी लड़कियों की एक तरह से ही हत्या की थी। वह पहले उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाता और फिर उसे किसी एकांत जगह ले जाकर रेप कर देता। कई लोग बताते हैं कि जब यौन संबंध बनाने के दौरान डैनियल की प्रेमिका दर्द से कराहती तो वह काफी खुश होता।

    हालांकि, काफी साल 1986 में ही उसको पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया और उसे कोर्ट ने 16 साल की कैद की सजा सुनाई थी। बताते चलें कि जेल में ही डैनियल की हत्या कर दी गई थी।

    वायरल हुआ वीडियो, युवती ने बीच सड़क पर उतारे कपड़े, लग गया जाम

    70 घंटे और 6272 किमी की दूरी तय कर स्पेन पहुंचा सोलर इंपल्स