कश्मीर मुद्दे पर बोला अमेरिका, भारत-पाक को ही करना होगा फैसला
अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे पर कहा है कि भारत और पाकिस्तान को ही इसका फैसला करना होगा। ...और पढ़ें

वाशिंगटन, (पीटीआई)। कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका ने साफ कहा है कि इसका फैसला भारत और पाकिस्तान को ही करना होगा।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'कश्मीर पर वार्ता की गति, गुंजाइश और स्वरूप के बारे में भारत और पाकिस्तान को ही फैसला करना है। कश्मीर पर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हम उन सभी सकारात्मक कदमों का स्वागत करते हैं। जिससे भारत और पाकिस्तान के संबंधों में नजदीकी आए।'
उन्होंने कहा 'हमें संघर्षों के बारे में पता है। हम वहां हो रही हिंसा को लेकर चिंतित है। हम सभी पक्षों से शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।'
हालांकि ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए भाषण से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया। ट्रूडो ने साफ कहा कि 'मैं मोदी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।'
...जब पीएम के भाषण के बाद पाक अधिकृत कश्मीर पर बदला चीन का रुख

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।