Move to Jagran APP

इराकी सेना ने आतंकियों पर हेलीकॉप्टरों से बरसाई गोलियां

इराकी सेना ने सुन्नी आतंकियों के कब्जे वाले तिकरित शहर पर गुरुवार को हेलीकॉप्टरों से गोलियां बरसाई। उत्तरी इराक के इस शहर में इस दौरान आतंकियों से लड़ाई में कम से कम एक हेलीकॉप्टर गोली लगने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बीच इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने गुरुवार को स्वीकार किया कि सुन्नी आतंकियों को भगाने के लिए सैन्य कार्रवाई के साथ राजनीतिक उपाय करने की भी जरूरत है। आतंकियों ने इराक को दो भागों में बांट देने का खतरा

By Edited By: Published: Fri, 27 Jun 2014 05:33 AM (IST)Updated: Fri, 27 Jun 2014 04:41 PM (IST)

बगदाद। इराकी सेना ने सुन्नी आतंकियों के कब्जे वाले तिकरित शहर पर गुरुवार को हेलीकॉप्टरों से गोलियां बरसाई। उत्तरी इराक के इस शहर में इस दौरान आतंकियों से लड़ाई में कम से कम एक हेलीकॉप्टर गोली लगने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बीच इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने गुरुवार को स्वीकार किया कि सुन्नी आतंकियों को भगाने के लिए सैन्य कार्रवाई के साथ राजनीतिक उपाय करने की भी जरूरत है। आतंकियों ने इराक को दो भागों में बांट देने का खतरा पैदा कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित में सेना और आतंकियों के बीच लड़ाई जारी है। सेना ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय वाले इलाके में अपने पैर जमा लिए हैं। इस बीच अमेरिका के विशेष अभियान वाले 50 और सैनिक गुरुवार को बगदाद पहुंच गए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इराक के दो संयुक्त अभियान के केंद्र अब सक्रिय हो गए हैं।

तिकरित में मौजूद एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि इराकी सेना के हेलीकॉप्टर शहर में बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे। तभी आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाई। ये शहर के विश्वविद्यालय के स्टेडियम में उतरे थे। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर कॉलेज के प्रोफेसर अहमद अल जुबौर ने कहा कि जब तीन हेलीकॉप्टर एग्रीकल्चर एवं स्पो‌र्ट्स कॉलेजों के पास पहुंचे तो जमकर संघर्ष हुआ। उन्होंने कहा कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर स्टेडियम में उतरा। दूसरा सैनिकों को उतार कर फिर चला गया जबकि तीसरा स्टेडियम में ही रहा। सैनिक अब विश्वविद्यालय परिसर की ऊंची इमारतों पर गोलीबारी के लिए अपनी जगह बना रहे हैं। दूसरी ओर गुरुवार को आतंकियों ने प्राकृतिक गैसों के भंडार वाले मंसोउरियत अल-जबाल शहर पर कब्जा कर लिया। इसे सुन्नी आतंकियों के लिए एक अन्य उपलब्धि माना जा रहा है, जिसने बगदाद के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से के बहुत से क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया है। इराक के पांच प्रातों में संघर्ष छिड़ा हुआ है।

इराकी प्रधानमंत्री मलिकी का राजनीतिक उपाय की जरूरत संबंधी बयान वहां पहुंचे ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग से मुलाकात के दौरान आया। हेग ने इराक के नेताओं के एकजुट होकर आतंकियों का सामना करने के पश्चिमी देशों के आह्वान को दोहराया। इससे पहले बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में मलिकी ने कहा सीरियाई वायुसेना ने आतंकियों पर अल-काइम सीमा के उस पार से हमला किया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सीरिया से हवाई हमले के लिए इराक ने आग्रह नहीं किया है लेकिन वह आइएसआइएस के आतंकियों के खिलाफ ऐसे किसी भी कार्रवाई का स्वागत करता है। इराकी प्रधानमंत्री यह भी कहा कि इराक ने बेलारूस और रूस से इस्तेमाल किए हुए कई सुखोई विमान खरीदे हैं। न्यूयार्क टाइम्स की खबर के अनुसार, शिया बहुल ईरान के खुफिया ड्रोन इराक पर मंडरा रहे हैं और वह सुन्नी आतंकियों के खिलाफ लड़ाई के लिए इराक को सामान भेज रहा है। इसमें 1100 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं इराक के राष्ट्रपति कार्यालय ने देश की नई संसद से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा है। कार्यालय की ओर से कहा गया है कि एक जुलाई को संसद का सत्र बुलाया जाएगा।

आत्मघाती विस्फोट में 19 शिया मरे

बगदाद के पास काधीमिया में गुरुवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 19 शिया मुसलमान मारे गए। इस विस्फोट में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। यह विस्फोट काधीमिया के बाब अल दरवाजा बाजार में हुआ था।

इराक संकट के सैन्य-राजनीतिक समाधान की जरूरत: यूएन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.