सफाई देने पाकिस्तान गए हुसैन हक्कानी
अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए शनिवार को इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए।

वाशिंगटन। अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए शनिवार को इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि सैन्य तख्तापलट की आशंका से डरे राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा वाशिंगठन को भेजे एक खुफिया संदेश में अपनी भूमिका सामने आने के बाद हक्कानी ने इस्तीफे की पेशकश की थी।
हक्कानी ने सोशल नेटवर्किग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि मैं अपने वतन जा रहा हूं।
पाकिस्तान मूल के एक अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज ने पिछले महीने 'फाइनेंशियल टाइम्स' में एक स्तंभ लिखकर आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने जरदारी का संदेश अमेरिका के ज्वांट चीफ ऑफ स्टाफ माइक मुलेन तक पहुंचाने के लिए उनसे मदद मांगी थी।
एजाज ने आरोप लगाया था कि अमेरिकी कार्रवाई के दौरान मई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी तख्तापलट की आशंका को लेकर डर गए थे।
पाकिस्तान के प्रधामंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि उन्होंने उस खुफिया संदेश के बारे में हक्कानी से स्पष्टीकरण मांगा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।