आज अमेरिका से टकरा सकता है तूफान 'हार्वे'
अमेरिका में हार्वे तूफान के मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों से जानलेवा हवाओं और बाढ़ से बचने के एहतियाती उपाय बरतने की अपील की है।

कॉर्पस क्रिस्टी (टेक्सास), रायटर। 'हार्वे' तूफान की तीव्रता शुक्रवार को और बढ़ गई। अब यह अमेरिका से टकराने वाला पिछले एक दशक का सबसे शक्तिशाली तूफान होगा। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों से जानलेवा हवाओं और बाढ़ से बचने के एहतियाती उपाय बरतने की अपील की है।
'हार्वे' के शनिवार सुबह कॉपर्स क्रिस्टी से टकराने के बाद मैक्सिको की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 'हार्वे' श्रेणी-2 का तूफान बन गया है और इसकी हवाओं की रफ्तार 177 किमी प्रति घंटा है। यह तेजी से कॉर्पस क्रिस्टी की ओर बढ़ रहा है। विभाग का अनुमान है कि बरसने से पहले इसकी हवाओं की रफ्तार करीब 200 किमी प्रति घंटा होगी।
इसके अलावा टेक्सास पर इसका असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। बताते हैं कि अमेरिका की कच्चे तेल की कई रिफाइनरी इस तूफान के मार्ग में आ रही हैं। तेल एवं गैस का उत्पादन पहले ही खासा प्रभावित हो चुका है और इस वजह से अमेरिका में गैसोलीन के मूल्यों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।