गूगल ने जासूसी के शक में प्ले स्टोर से डिलीट किए 500 एप
अमेरिकी साइबर सुरक्षा फर्म लुकआउट ने आशंका जताई थी कि इन एप के जरिये लोगों की निजी जानकारियां चुराई जा सकती हैं। ...और पढ़ें

सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 500 से ज्यादा एप हटा दिए हैं। इनमें किशोरों से जुड़े कई मोबाइल गेम भी शामिल हैं। अमेरिकी साइबर सुरक्षा फर्म लुकआउट ने आशंका जताई थी कि इन एप के जरिये लोगों की निजी जानकारियां चुराई जा सकती हैं।
लुकआउट के अनुसार, इन एप में खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से मोबाइल फोन से लोगों की निजी जानकारियां बिना उन्हें पता चले चुराई जा सकती हैं। लुकआउट द्वारा इन एप को लेकर चिंता जताने के बाद गूगल ने उन्हें प्ले स्टोर से हटाने का फैसला किया। इनमें किशोरों के कई मोबाइल गेम, मौसम एप, ऑनलाइन रेडियो, फोटो एडिटिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, फिटनेस और वीडियो कैमरा एप शामिल हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इन एप को आइजेक्सिन एडवरटाइजिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) से जुड़ा पाया गया। इसके चलते इनका संचार बाहरी सर्वर तक हो सकता है। इस तरह के सर्वर से एप के माध्यम से बड़ी फाइलों को डाउनलोड करते समय एसडीके में बग की पहचान की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।