Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की में तख्तापलट से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें, ओबामा ने कहा तुर्की के साथ

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2016 07:19 AM (IST)

    तुर्की की सैन्य तख्तापलट की कोशिशों के बीच सेना ने इस्तांबुल में भीड़ पर गोलियां दागीं है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    अंकारा (जेएनएन)। तुर्की पुलिस ने सेना की तरफ से सरकार के तख्तापलट की कोशिश की कोशिशें की। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम का कहना है कि हालात काफी हद तक नियंत्रण में आ गए हैं। वहीं तुर्की की सैन्य तख्तापलट की कोशिशों के बीच सेना ने इस्तांबुल में भीड़ पर गोलियां दागीं है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तख्तापलट से जुड़ी 10 बातें-

    • तुर्की पुलिस बगावत पर उतरी सेना से टक्कर ले रहे हैं और एक सैन्य हेलिकॉप्टर को मार गिराया है। तुर्की की एमआईटी खूफिया एजेंसी ने दावा किया है कि हालात अब सामान्य हो गए हैं।
    • तुर्की के पीएम ने कहा तख्तापलट की कोशिश कर रहे 120 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पीएम बिनाली यिलदीरिम ने कहा कि ये अमेरिका के मुस्लिम मौलवी फतेउल्लाह गुलेन के अनुयायियों की तरफ से सरकार के खिलाफ बगावत करने की महज एक कोशिश थी।
    • रॉयटर्स के मुताबिक, सरकारी समाचार चैनल टीआरटी का प्रसारण बंद हो गया है। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तुर्की में संसद भवन के पास टैंकों ने गोले दागे।
    • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर कहा है कि वे तुर्की की चुनी हुई सरकार के साथ खड़े हैं।
    • तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन अंडरग्राउंड हो गए हैं। अफवाहें यह भी हैं कि उन्होंने जर्मनी से शरण मांगी है।
    • एक तुर्की चैनल के मुताबिक, कई बड़े आर्मी अफसरों को अंकारा के आर्मी हेडक्वार्टर में में बंधक बना लिया गया है।
    • इनमें चीफ ऑफ स्टाफ जनरल हुलूसी अकर को भी शामिल बताया जा रहा है।
    • सबसे पहले सेना ने टीवी पर बयान जारी कर कहा था कि हमने अंकारा को अपने कब्जे में ले लिया है। यह कार्रवाई तुर्की में लोकतंत्र बचाने के लिए की गई है।
    • तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम ने सुरक्षा बलों से कहा है कि सेना का मुकाबला करने के लिए जो संभव हो किया जाए। पूरे देश में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है और सभी एयरपोर्ट समेत उड़ानें रोक दी गई हैं।
    • रैचेप तैयाप एर्दोआन तुर्की के पहले ऐसे प्रेसिडेंट हैं, जो तुर्की की जनता द्वारा 2014 में सीधे चुने गए थे। प्रेसिडेंट बनने के पहले वे तुर्की के प्राइम मिनिस्टर भी रह चुके हैं।
    पढ़ें- तुर्की: सेना ने किया तख्तापलट का दावा, PM ने किया इंकार