Move to Jagran APP

खगोलविदों को 19 अप्रैल का इंतजार, धरती के पास से गुजरेगा बड़ा क्षुद्रग्रह

अगली बार लगभग इस आकार का क्षुद्रग्रह 2027 में धरती के करीब से गुजरेगा। 800 मीटर चौड़ा यह क्षुद्रग्रह (199-एएन10) धरती से एक चंद्र दूरी लगभग 3,80,000 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा।

By Digpal SinghEdited By: Published: Sat, 15 Apr 2017 02:39 AM (IST)Updated: Sat, 15 Apr 2017 05:50 AM (IST)
खगोलविदों को 19 अप्रैल का इंतजार, धरती के पास से गुजरेगा बड़ा क्षुद्रग्रह

पैरिस, एएफपी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि 19 अप्रैल को रॉक आफ जिब्राल्टर जितना एक बड़ा क्षुद्रग्रह धरती के पास से करीब 18 लाख किलोमीटर की दूरी से सुरक्षित गुजरेगा।

loksabha election banner

हालांकि इस क्षुद्रग्रह के धरती से टकराने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन इस आकार के क्षुद्रग्रह का धरती के पास से गुजरना महत्वपूर्ण काफी होगा।

क्षुद्रग्रह नाम का 2014-जेओ25 है, जिसकी खोज मई 2014 में अमेरिका के एरिजोना में कैटालिना स्काई सर्वे के खगोलविदों ने की थी। यह क्षुद्रग्रह आकार में लगभग 650 मीटर (2000 फुट) का है।

इस समय इसके भौतिक गुणों के बारे में बहुत कम जानकारी है, हालांकि इसके प्रक्षेप पथ के बारे में काफी जानकारी है। क्षुद्रग्रह सूर्य का चक्कर लगाकर उसकी दिशा से पृथ्वी के नजदीक आएगा और 19 अप्रैल के बाद रात के समय आकाश में देखा जा सकेगा।

अगली बार लगभग इस आकार का क्षुद्रग्रह 2027 में धरती के करीब से गुजरेगा। 800 मीटर चौड़ा यह क्षुद्रग्रह (199-एएन10) धरती से एक चंद्र दूरी लगभग 3,80,000 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा।

यह भी पढ़ें: दुबई के आसमान में Asteroid से लटकी होगी दुनिया की ये सबसे ऊंची इमारत 

आगामी 19 अप्रैल की घटना इस क्षुद्रग्रह का अध्ययन करने का एक बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगी। विश्वभर में खगोल विज्ञानियों की योजना दूरबीनों से इसका अध्ययन करने की है, ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक पता चल सके।

इससे पहले करीब 400 साल पहले 2014-जेओ25 धरती के इतने करीब आया था, इसके बाद यह क्षुद्रग्रह धरती के इतना नजदीक नहीं आया है और अब कम से कम सन 2600 तक धरती के इतना नजदीक आएगा।

नासा ने कहा है कि 19 अप्रैल को ही पैनस्टार्स नाम का धूमकेतु (सी-2015 ईआर 61) धरती के सबसे नजदीक से यानी कि 17 करोड़ 50 किलोमीटर की बहुत ही सुरक्षित दूरी से गुजरेगा।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है शूूद्रग्रह वेनू, हो सकता है महाविनाश

यह भी पढ़ें: क्षुद्रग्रहों की बमबारी से मंगल पर आया जीवन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.