Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने तालिबान-हक्कानी नेता पर लगाया बैन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 May 2012 08:05 PM (IST)

    अमेरिका ने तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से जुड़े दो लोगो पर प्रतिबध लगा दिया है। अमेरिका के वित्त विभाग ने इसकी जानकारी दी है। हक्कानी नेटवर्क कम्यूनिकेशन्स के बाख्त गुल को बदरूद्दीन हक्कानी के साथ काम करने के लिए इस सूची मे रखा गया है।

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से जुड़े दो लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    अमेरिका के वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय के निदेशक एडम जुबिन ने गुरुवार को बताया कि हक्कानी नेटवर्क के संचार अधिकारी बख्त गुल को बदरुद्दीन हक्कानी के लिए काम करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जबकि तालिबान के लिए धन जुटाने के लिए अब्दुल बकी बारी पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई का मकसद यह है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों और हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोगों के लिए अपने उद्देश्य को पूरा करना कठिन हो जाए। इस कार्रवाई के बाद अमेरिका में बख्त गुल और अब्दुल बकी की अमेरिका में संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। उनके अमेरिकी नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार के लेन-देन पर रोक लग जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बख्त गुल वर्ष 2009 से हक्कानी नेटवर्क का एक आला संचार अधिकारी था। गुल सीधे तौर पर हक्कानी नेटवर्क के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन हक्कानी के लिए काम करता है और उसने उसके द्वारपाल का भी काम किया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर