Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71 की महिला का जब 17 साल के युवा पर अाया दिल, जानिए फिर क्या हुअा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2016 01:44 PM (IST)

    71 साल की एक महिला का एक 17 साल के युवा पर दिल अा गया। देखते ही देखते प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ...

    टेनेसी। 71 साल की अल्मेडा एरेल के सिर पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा जब उसके बेटे की मौत हो गई। लेकिन बेटे के अंतिम संस्कार के दिन ही उसे अपना प्यार मिल गया। 71 साल की अल्मेहा और 17 साल के गैरी हार्डविक को पहली नजर में एक दूसरे प्यार हो गया। प्यार इतना गहरा था कि दोनों ने तीन सप्ताह की डेटिंग के बाद एक दूसरे से शादी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गैरी, अल्मेडा के साथ उनके ही घर में रहता है जहां अल्मेडा का एक पोता भी है जो कि गैरी से तीन साल बड़ा है।

    अल्मेडा के पति की मौत 2013 में हो गई थी। वे कहती है कि मैं बहुत अकेलापन महसूस करती थी। मै किसी के साथ की तलाश में नहीं थी लेकिन जब गैरी से मिली तो दिल ने एकदम कहा कि यही है वो जिसका साथ चाहिए।इस कपल के मुताबिक उन्हें लगता ही नहीं है कि उनके उम्र में इतना ज्यादा अंतर है।

    पढ़ेंः हवस की भूखी इस महिला टीचर ने बनाए पांच छात्रों से शारीरिक संबंध

    गैरी की इससे पहले 77 साल की महिला गर्लफ्रेंड रह चुकी है। अल्मेडा के मुताबिक 'जब मैने गैरी से कहा कि मैं तुमसे बहुत बड़ी हूं तो उसका जवाब था उम्र तो बस एक संख्या है। गैरी मुझे एक टीनजर की तरह महसूस कराता है।

    पढ़ेंः लड़के से 5 बार Rape करने वाली युवती ने उठाया ये खतरनाक कदम