Move to Jagran APP

तुर्की ने मारे 55 आइएस आतंकी

तुर्की सेना ने शनिवार को तीन वाहनों और तीन रॉकेट लांचरों को भी नष्ट कर दिया। इस हमले में आइएस के सात आतंकी मारे गए।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Sun, 08 May 2016 08:28 PM (IST)Updated: Sun, 08 May 2016 10:32 PM (IST)

अंकारा, आइएएनएस। तुर्की सेना ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के 55 आतंकियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की सेना ने शनिवार को तीन वाहनों और तीन रॉकेट लांचरों को भी नष्ट कर दिया। इस हमले में आइएस के सात आतंकी मारे गए।

दूसरे बयान में तुर्की सेना ने कहा कि गठबंधन बलों के साथ मिलकर चलाए गए एक अन्य अभियान में शनिवार को उत्तरी सीरिया में 48 आइएस आतंकियों को मार गिराया गया था। सेना ने कहा कि सीरियाई विपक्ष के बसावट वाले इलाकों पर आइएस के हमले रुक गए हैं और समूह पीछे हट गया है।

तुर्की सेना ने पहले कहा था कि उत्तरी सीरिया में आइएस के कुल 2,144 ठिकाने नष्ट कर दिए गए और 807 आतंकी मारे जा चुके हैं। सेना के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य जनवरी से सीरिया से दागे जा रहे रॉकेट, किलिस में गिर रहे हैं। इसमें सात सीरियाई शरणार्थियों सहित कुल 21 लोग मारे जा चुके और 66 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

तुर्की ने कहा है कि वह अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हिस्से के तौर पर आइएस से लड़ रहा है। आइएस ने भी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में कई आत्मघाती हमले किए हैं। इसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।

पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमले की साजिश नाकाम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.