Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड में ये दोनों पहले थे भाई, अब बन गए 'बहनें'

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2016 05:07 PM (IST)

    एक जमाने दो लड़के थे जो भाई हुआ करते थे लेकिन इन लोगों के साथ ऐसा क्या हो गया कि दोनों भाई की जगह बहनें बन गईं, जानिए...

    आयरलैंड में रहने वाली जिमी की उम्र 23 साल है और उसकी बहन चोय की उम्र 20 साल है। आज ये दोनों बहनें हैं और साथ-साथ रहती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों बहनें ना होकर भाई थे। दोनों अपना जेंडर बदलवाकर बहनें बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेंडर बदलवाने से पहले जोय का नाम डेनियल हुआ करता था, लेकिन जेंडर बदलने के बाद जिमी ने अपना नाम जेंच नहीं किया। दरअसल, दोनों ने अपना जेंडर इसलिए बदलवाया, क्योंकि दोनों ही चाहते थे कि ताउम्र साथ रह सकें।

    लड़के से लड़की बनने के बाद दोनों एक साथ रहती हैं। बड़ी बहनी जिमी जॉब करके पैसा कमाती है। वो एक बार में काम करती है, जबकि छोटी बहन जोय हेयरड्रेसर बनना चाहती है और फिलहाल अपनी पढ़ाई में व्यस्त है।

    पढ़ें- चावल फ्राई सुना होगा, हाफ फ्राई सुना होगा...ये पानी फ्राई क्या होता है? जानिए

    भाई से बहन बन चुके इन दोनों की जवानी की तस्वीरें देखकर शायद ही कोई कह सकेगा कि ये कभी लड़के थे। बचपने से भी दोनों में बेहद प्यार था। दोनों ने बचपन में ही तय कर लिया था कि किसी दूसरे से शादी करके अपनी-अपनी अलग जिंदगी नहीं जिएंगे।

    पढ़ें- बाबा वंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, साल 5079 में खत्म हो जाएगी दुनिया

    जेंडर सर्जरी के बाद दोनों काफी खुश नज़र आ रही हैं। दोनों का ही कहना है कि कम काफी खुश है और इस बाद से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें