Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके टूटते हुए हाथ के नाखून इस राज से उठाते हैं पर्दा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 05:32 AM (IST)

    आपको शायद यह बात सुनकर थोडा अजीब लगा हो लेकिन यह शत-प्रतिशत सच है कि कब, कैसे और किन हालातों में आपकी कौन सी अंगुली का नाखून टूटता है। यह बात आपके भविष्य को

    Hero Image

    आजकल के दौर में तो ऐसी कई विधाएं जड़ पकड़ चुकी हैं जिनका संबंध भले ही प्राचीन ज्योतिष विद्या से है लेकिन लोकप्रियता उन्हें आधुनिक काल में आकर मिली है। इन्हीं विद्याओं में से एक है टूटे हुए नाखून के पीछे के रहस्य को समझकर भविष्य के लिए तैयार होना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको शायद यह बात सुनकर थोडा अजीब लगा हो लेकिन यह शत-प्रतिशत सच है कि कब, कैसे और किन हालातों में आपकी कौन सी अंगुली का नाखून टूटता है। यह बात आपके भविष्य को तो प्रभावित करती ही है साथ ही आपके भीतर पनप रही दुविधाओं और समस्याओं को भी जाहिर करती है।

    बाहरी दुनिया से हम किस तरह खुद को बचाकर रखते हैं यह बात हमारे नाखून जाहिर करते हैं। ऐसे में नाखून का किसी भी वजह से टूटने का अर्थ है कि कहीं ना कहीं खुद को बचाकर रखने की आपकी कोशिश असफल साबित हो रही है।

    पढ़ें- एक गलत रिपोर्ट के कारण ये शख्स 43 साल व्हील चेयर पर बैठा रहा

    आपकी तर्जनी अंगुली आपकी महत्वाकांक्षाओं, अहम, नेतृत्व क्षमता और शक्ति की परिचायक है। इस अंगुली के नाखून के टूटने से अर्थ है कार्यस्थल पर समस्याओं का होना। जिस हाथ का आप ज्यादा प्रयोग करते हैं अगर उस हाथ की तर्जनी अंगुली का नाखून टूटता है तो यह एक नई और अस्थायी परेशानी को दर्शाता है लेकिन अगर दूसरे हाथ की अंगुली का नाखून टूटता है तो यह मौजूदा समस्याओं के निरंतर बने रहने की बात कहता है।

    मध्यमा अंगुली आपके मानसिक हालातों को दर्शाती है अर्थात आप भीतर से कितने मजबूत हैं, परेशानियों का सामना किस हद तक कर सकते हैं यह आपकी मध्यमा अंगुली को देखकर पता चल सकता है। वह जितनी स्थिर और मजबूत होगी उसका अर्थ यह होगा कि आप मानसिक रूप से सशक्त हैं।

    पढ़ें- अद्भुतः कोई भी चीज नीचे फेकने पर झट से ऊपर आ जाती है

    अनामिका अंगुली आपकी भावनाओं और दुनिया के सामने मौजूद आपके चेहरे को दर्शाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब आप अपने आप पर भरोसा करना छोड़ देते हैं, खुद को अकेला महसूस करते हैं या फिर किसी बड़े मोर्चे पर असफल हो जाते हैं तब आपकी अनामिका अंगुली का नाखून टूटता है।

    सबसे छोटी होने के बावजूद कनिष्ठ अंगुली आपके जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाती है। आपकी सेक्स लाइफ, सामाजिक हालात, पार्टनर के साथ आपके संबंध, यह सब आपकी एक छोटी अंगुली बता सकती है।

    आपका अंगूठा आपकी इच्छा शक्ति और नियंत्रण का प्रतीक है। अंगूठे के नाखून का टूटना दर्शाता है कि आपकी इच्छा शक्ति पर कोई और नियंत्रण रख रहा है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें