Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की हत्या कर तेजाब से जलाया शव

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Mar 2014 10:47 AM (IST)

    होली के दिन गायब हुई युवती की हत्या कर शव को तेजाब डालकर जला दिया गया। बुधवार को युवती का शव उसके घर के पीछे खेत में निर्वस्त्र पड़ा मिला। हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने गांव के छह युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। घटना अछनेरा के एक गांव की है। 19 वर्षीय युवती सोमवार को हो

    आगरा। होली के दिन गायब हुई युवती की हत्या कर शव को तेजाब डालकर जला दिया गया। बुधवार को युवती का शव उसके घर के पीछे खेत में निर्वस्त्र पड़ा मिला। हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने गांव के छह युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। घटना अछनेरा के एक गांव की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: आजमगढ़ में डॉक्टर दंपत्ति की हत्या

    19 वर्षीय युवती सोमवार को होली के दिन शाम को शौच गई थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। तलाश में पता न चलने पर परिजनों ने किरावली चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने गांव के बाहर गेहूं के खेत में युवती का जला हुआ शव पड़ा देखा। परिजनों ने मौके पर जाकर युवती की शिनाख्त की। शव पर एक भी कपड़ा नहीं था। पहचान मिटाने के लिए युवती का मुंह बुरी तरह से कुचलकर शव को तेजाब डालकर जलाया गया था। थोड़ी दूरी पर ही युवती की चप्पलें, एक टॉर्च और उसके कपड़े रखे हुए थे।

    पढ़ें: अवैध संबंधों के चलते हुई थी अजय की हत्या

    बवाल की आशंका को देखते हुए एसपी पश्चिम बबिता साहू, सीओ अछनेरा अखिलेश भदौरिया कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट यूनिट ने भी जांच की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका। पुलिस के शव उठाने की कोशिश करने पर महिलाओं ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि पांच दिन पहले युवती के गायब होने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई, इसलिए कातिल को मौका मिल गया। अधिकारियों ने महिलाओं को समझाकर एक घंटे बाद शव उठवाया।

    सीओ अछनेरा अखिलेश भदौरिया ने बताया कि युवती के परिजनों ने गांव के ही वीरेंद्र सिंह, रमेश व चार अन्य युवकों पर अगवाकर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।